logo

ट्रेंडिंग:

ग्राउंड रिपोर्ट: फसल तबाह, सिर पर कर्ज, बेमौसम बारिश से बेहाल पूर्वांचल के किसान

पूर्वांचल में हो रही बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों की खेतों में धान और बाजरे की फसल बारिश के पानी में भींग गई है।

purvanchal rainfall

बारिश के पानी में खेतों में डूबी धान की फसल। Photo Credit- Khabargaon

चक्रवाती तूफान मोंथा का असर पूर्वांचल में कहर बरसा रहा हैपूर्वांचल की करीब एक दर्जन जिलों में किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ हैवाराणसी समेत 10 जिलों में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है, जिससे उनकी पक चुकी धान और बाजरे की फसल चौपट हो गई है। किसानों ने त्यौहारी सीजन में धान और बाजरे की फसल को काटकर अरपने खेतों में ही छोड़ दिया था

 

दिपावली, गोवर्धन और छठ का त्यौहार होने की वजह से किसानों ने कटी हुई फसल को खेत में ही छोड़ दिया थाकिसानों ने त्यौहार बाद पटी हुई फसल को घर में लाना मुनासिब समझामगर, बिन मौसम हुई बरसात ने उनको इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि उसकी भरपाई कोई नहीं है

 

यह भी पढ़ें: घरवालों ने की प्रेमी की हत्या, प्रेमिका ने खुद का गला काटा; यूपी में खौफनाक केस

किसानों ने सुनाई आपबीती

पूर्वांचल के गाजीपुर जिले में विक्रमपुर गांव के रहने वाले किसान नन्दलाल यादव ने बताया कि उन्होंने 2 बिघा खेत में धान की खेती की थीदिवाली और छठ की वजह से उन्होंने फसल को काटकर खेत में ही छोड़ दिया थाउन्होंने कहा, 'हमने सोचा कि त्यौहार के बाद धान को सटकने के लिए घर में लाएंगेहमें बारिश होने का ज़रा भी अंदेशा नहीं था, वरना हम फसल को पहले ही सटकने के लिए घर में ले आते' उन्होंने कहा कि उनकी दो बिघा धान की फसल बारिश के पानी में डूबने की वजह से बरबाद हो गई है

 

 

इसी तरह से रामपुर गांव के रहने वाले हरिहर चौहान की भी दो बिघा में काटकर रखी गई धा की फसल बर्बाद हो गई हैउनकी सारी कटी हुई फसल बारिश के पानी में डूब गई हैनन्दलाल और हरिहर चौहान जैसे कई पूर्वांचल के लाखों किसान हैं जिनकी फसल पानी में डूबी हुई है

गाजीपुर में 8150 हेक्टेयर फसल बर्बाद

यही नहीं किसानों की बाजरे की भी पकी हुई फसल खेतों में काटकर रखी हुई थी, जिसे वह बाद में थ्रेसिंग करतेमगर, बारिश ने किसानों के असमानों पर पानी फेर दिया हैबताया गया है कि गाजीपुर में बारिश से 8150 हेक्टेयर में लगी धान की फसल बर्बाद हुई हैखेतों और खलिहान में पड़ी धान की फसल भीगने के साथ हवा से गिर गई हैकरीब 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा से धान की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है

 

बताया गया है कि गाजीपुर जिले में तकरीबन 1.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती हुई हैजानकारों के मुताबिक, इनमें से करीब पांच फीसदी यानी 8150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगी धान की फसल बारिश और तेज हवाएं चलने के कारण बर्बाद हो गई है

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार से बार-बार खफा क्यों हो रहा जैन समाज?

आजमगढ़-भदोही में भी फसल बर्बाद

इसी तरह से आजमगढ़ जिले में बारिश की वजह से फूलपुर, अहरौला, पवई, सगड़ी, पल्हना सहित कई क्षेत्रों में खेतों में खड़ी धान की फसल गिर गई हैकुछ किसानों की काटी गई फसल खेतों में जमा पानी में डूब गई हैइससे किसानों का भारी नुकसान हुआ हैउधर बलिया में गुरुवार को 20 एमएम बारिश दर्ज की गईहवा संग बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल गिर गई है। 16 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने से ठंड का अहसास होने लगा है

 

 

भदोही में भी खेतों में पकी हुई खड़ी धान की फसल गिर गई हैखेतों और खलिहानों में काटकर रखी हुई धान और बाजरे की फसल भींग गईबारिश के कारण किसान चिंतित हैकई जगहों पर धान की बालियों में मिट्टी में लग गई हैं, जिससे उसमें फिर से अंकुरित होने का खतरा मंडराने लगा हैयूपी मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया सहित पूर्वांचल के 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है

वाराणसी में बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि 30 अक्तूबर को वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के सभी जिलों में बारिश हुईजिससे पूर्वांचल में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गयामौसम विभाग ने 31 अक्तूबर को भी पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

 

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह आंध्रा तट पर टकराने के साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गयाविभाग ने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक तेज हवा के साथ बारिश हुईबारिश की वजह से वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में ठंड भी बढ़ गई हैमौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का असर यह रहा कि तापमान औसत से 7.9 डिग्री सेल्सियस नीचे 23.8 चला गया

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap