बहुचर्चित Meme 'क्या गुंडा बनेगा रे तू' का एक नया वर्जन राजस्थान के कोटा में देखने को मिला। एक ऐसा चोर पकड़ा गया जिसके बाद लोग यही कह रहे हैं कि 'क्या चोर बनेगा रे तू'। मामला राजस्थान के कोटा का है जहां एक परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने गया था। उसी दौरान चोरों ने घर में घुसने की कोशिश की। एक चोर एग्जॉस्ट फैन के लिए खाली जगह में से घुस रहा था और उसी में फंस गया। यह परिवार दर्शन करके लौट भी आया और चोर वहीं फंसा रहा। आखिर में पुलिस बुलाई गई और पुलिस ने उस चोर को निकालकर गिरफ्तार कर लिया।
मामला कोटा शहर के प्रताप नगर इलाके का है। एक परिवार के सभी लोग घर बंद करके खाटू श्याम गए थे। 3 जनवरी को दर्शन करने गए लोग 4 जनवरी को घर लौटे थे। जिनका घर था उनका नाम सुभाष कुमार रावत है। सुभाष कुमार रावत ने बताया कि जब वह लौटे और उनकी पत्नी ने मेन गेट का ताला खोला तो वह स्कूटी अंदर कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एग्जॉस्ट फैन के लिए बने बड़े से होल में एक व्यक्ति फंसा हुआ है। जब उन्होंने शोर मचाया तो चोर का साथी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- पहले मोनालिसा अब बासमती, माघ मेला में वायरल होने वाली लड़की कौन है?
पुलिस के स्टीकर वाली कार से आए थे चोर
सुभाष रावत ने शोर मचाया तो उनके पड़ोसी इकट्ठा हो गए। सुभाष ने पुलिस को फोन किया और पुलिसकर्मियों ने ही चोर को उस होल से निकाला। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुलिसकर्मी दीवार के अंदर और बाहर खड़े हैं और चोर को निकाल रहे हैं। चोर को उस छेद से निकालने के बाद पुलिस पकड़ ले गए। पुलिस को एक कार भी मिली है जिससे ये दोनों चोर आए थे। इस कार पर पुलिस का ही स्टीकर लगा हुआ है। बताया गया है कि जब चोर को देखकर शोर मचाया गया तो वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
यह भी पढ़ें- फाड़ दिए थे महिला पुलिसकर्मी के कपड़े, आरोपी को पकड़कर निकाल दिया जुलूस
स्थानीय लोगों ने बताया है कि जिस कार से चोर आए थे, उसे कुछ लोगों ने पहले भी गली में देखा गया था। मामले की शिकायत बोरखेड़ा खाने में दर्ज कराई गई है और पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पकड़े गए शख्स से पूछताछ के आधार पर दूसरे चोर की तलाश भी की जा रही है।