प्रयागराज में माघ मेला की शुरुआत हो चुकी है। माघ मेला से एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह से पिछले साल महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा भी वायरल हुई थी जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
मोनालिसा के बाद अब माघ मेला से बासमती की चर्चा हो रही है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बासमती की सुंदरता और मासूमियत के लोग दीवाने हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गिरफ्तार होंगी या बच जाएंगी नेहा सिंह राठौर? पति ने सब बता दिया
कौन हैं वायरल गर्ल बासमती?
लोग जानना चाहते हैं कि बासमाती कौन हैं? बासमती ने बताया कि वह माघ मेला में स्नान करने के लिए आई थीं लेकिन वहां माला और दातून बेचने लगीं। वह चाहती थीं कि वायरल हो जाएं और होने भी लगीं। मेले में लोग बासमती को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। हर कैमरा उन्हें कैप्चर करना चाहता है।
जब बासमाती से पूछा कि आपको वायरल होकर कैसा लग रहा है? इस पर बासमती ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है। मैं सोचकर आई थी कि मोनालिसा की तरह वायरल हो जाऊंगी और हो गई। वह मेले में बिल्कुल मोनालिसा की तरह तैयार होकर पहुंची थीं।'
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #5DayBankingNow? शनिवार को छुट्टी की मांग
बासमती की सुंदरता और लोकप्रियता क्या उन्हें मोनालिसा की तरह फिल्मों में काम दिलाएगी या नहीं। इसका इंतजार करना होगा। वहीं मोनालिसा की बात करें तो उन्हें महाकुंभ में फेम मिलने के बाद फिल्मों में काम मिलने लग गया। वह म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं।