logo

ट्रेंडिंग:

गोल्ड स्मगलिंग के लिए रान्या को किया गया ब्लैकमेल? एक्ट्रेस का दावा

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया। जांच के दौरान, राव ने दावा किया कि उन्हें सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया था।

Ranya Rao Blackmail

रान्या राव, Photo Credit: X/Social Media

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर रान्या से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान राव ने दावा किया कि उसे सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया था।

 

बता दें रान्या अपने पति जतिन के साथ कई बार दुबई जा चुकी हैं क्योंकि उसे अक्सर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट मिलती थी। जांच के हिस्से के रूप में रान्या के पति से भी पूछताछ की जा सकती है। बता दें कि डीआरआई ने रान्या के जैकेट से लगभग 14 किलोग्राम सोना पकड़ा था। 

 

यह भी पढ़ें: रान्या राव: पिता IPS, बेटी हिरोइन लेकिन गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार

रान्या राव के अलावा कांस्टेबल भी हिरासत में 

रान्या राव के अलावा कांस्टेबल बसवराजू को भी हिरासत में लिया गया है और उसका बयान दर्ज किया गया है। कांस्टेबल सुरक्षा से बचने के लिए राव की मदद करता था। 4 मार्च को राव की गिरफ्तारी के बाद, अधिकारियों ने लावेल रोड पर नंदवानी मेंशन में राव के आवास पर भी छापा मारा। तलाशी में 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया। अधिकारियों ने उनके घर से तीन बड़े बक्से निकाले, जिससे कुल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये हो गई। 

 

यह भी पढ़ें: 1 साल में 30 बार दुबई की ट्रिप, लाखों की कमाई, ऐसे पकड़ी गई रान्या राव

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में राव

रान्या राव को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच जारी रहने के कारण वह फिलहाल परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में क्वारंटीन सेल में है। अधिकारी अब बड़े तस्करी नेटवर्क से संबधित मामलों की तलाशी के लिए कड़ी जांच कर रही है। 

Related Topic:#Ranya Rao

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap