नोएडा फेज-3 में रोड रेज के दौरान बुधवार को एक 23 वर्षीय युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर तीन लोगों पर गोलीबारी की। इस घटना में दो लोगों के पैर में गोली लग गई, जबकि एक के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी दी। हालांकि, किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए दो लोगों की पहचान 24 वर्षीय रोहित यादव और 25 वर्षीय ध्रुव यादव के रूप में हुई है। वहीं, सिर पर गंभीर चोट लगने वाले व्यक्ति की पहचान गढ़ी 25 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया कि ध्रुव को अपनी अर्थमूवर निकलानी थी लेकिन रास्ते में एक कार लगी हुई थी जिससे वह आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इस बीच वह कार चालक से रास्ता देने को कहता है लेकिन कार चालक मना कर देता है जिससे दोनों में बहस शुरू हो जाती है।
कार हटाने को कहा, बढ़ गई बहस
सेंट्रल नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, 'गुरुवार को करीब 12.15 बजे अर्थमूवर ऑपरेटर ध्रुव यादव काम खत्म करके रोहित और बबलू के साथ घर लौट रहे थे, तभी सेक्टर 66, मामूरा के पास एक कार रास्ता रोके हुए होता है। ध्रुव ने कार चालक से अर्थमूवर के लिए रास्ता देने का अनुरोध किया लेकिन चालक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और झगड़ा शुरू हो गया।'
यह भी पढ़ें: हक के लिए बुलानी पड़ती है पुलिस, दलितों पर अत्याचार की पूरी कहानी
4 दोस्तों को बुलाकर चलाई गोली
इसी दौरान कार चालक आजाद बेसला ने अपने चार दोस्तों को बुला लिया। सभी ने मिलकर ध्रुव और उसके साथियों पर गोली चला दी। ध्रुव के पिता मुन्ना यादव ने बताया कि संदिग्धों ने 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई और मेरे बेटे और उसके दोस्त रोहित को इस बीच गोली लग गई। वहीं, बबलू के सिर में चोटें आई है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली हम अस्पताल पहुंचे जहां मेरे बेटे का ऑपरेशन किया गया।'
पुलिस ने बताया कि घटना के समय बेसला के नशे में होने का संदेह है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत फेज-3 पुलिस स्टेशन में संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे और उसके चार दोस्तों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।