उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ज्वैलरी की दुकान में लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने छह टीमों का गठन करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। डिलीवरी बॉय की वेश में पहुंचे बदमाशों ने हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। घटना गाजियाबाद के लिंक रोड थाने के बृजबिहार इलाके में स्थित मानसी ज्वैलर्स की बताई जा रही है। दुकान में मौजूद नौकर को हथियार दिखाकर बदमाशों ने 125 ग्राम सोना और करीब 20 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए।
वीडियो में दिख रहा है कि दो बदमाश ब्लिंकिट और स्वीगी की ड्रेस पहने दुकान में मौजूद हैं। दोनों बड़े आराम से दुकान का सामान अपने बैग में भरते हैं। इस बीच एक बदमाश वहां खड़े नौकर को मुक्का मारने की कोशिश करता है। इस बीच एक बदमाश दुकान में रखी कुर्सी को फेंकता है तो नौकर उसे उठाने लगता है। इस पर दूसरा बदमाश हथियार दिखाकर उसे धमकाता है।
यह भी पढ़ें: घरेलू विवाद बना जानलेवा, पत्नी ने पति की काटी जीभ और निगल गई
दो बैग में दुकान का काफी सामान भरने के बाद दोनों बदमाश जब बाहर जाने लगते है तभी उनमें से एक नौकर को थप्पड़ मारने की भी कोशिश करता है। देखते ही देखते दोनों बड़े आराम से दुकान से सामान लेकर फरार हो जाते हैं। पहचान छिपाने की खातिर दोनों ने हेलमेट पहन रखा है। दुकान के किसी सामान पर फिंगरप्रिंट न छूटे, इसलिए दस्ताने भी पहन रखे हैं।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में 6 महीने बढ़ा राष्ट्रपति शासन, अमित शाह का प्रस्ताव मंजूर
गाजियाबाद पुलिस ने क्या कहा?
ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि गुरुवार को थाना लिंक रोड पर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि दोपहर में लगभग साढ़े तीन बजे के करीब दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी ज्वैलर्स शॉप में घुसे और नौकर को हथियार दिखाकर करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। छह टीमों का गठन करके आरोपियों की तलाश की जा रही है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।