logo

ट्रेंडिंग:

महाराष्ट्र में कपास किसानों के लिए प्रदर्शन पर क्यों उतर आए आदित्य ठाकरे?

शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को राज्य के किसानों का पूरी तरह से कर्जा माफ करने की मांग की है।

Maharashtra farmer loan waivers

आदित्य ठाकरे। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गयासत्र के दूसरे दिन विपक्ष के विधायकों ने किसानों के अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कियाकांग्रेस और शिवसेना (UBT) के विधायकों ने विधानसभा की सीढ़ियों पर किसानों का कर्ज माफ करने और कपास की फसल के लिए बेहतर कीमत की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

 

कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के शशिकांत शिंदे सहित महा विकास आघाडी के नेता विधान भवन की सीढ़ियों पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

 

यह भी पढ़ें: मंत्री का भाई गांजा तस्करी में जेल पहुंच गया, कहां हुआ यह कांड?

पूरी तरह से लोन माफी की मांग

विपक्षी विधायकों ने सरकार पर सोयाबीन की खरीद में देरी करने का आरोप लगायाउन्होंने कहा कि इस देरी वजह से किसानों को अपनी उपज 4,000 रुपये में बेचनी पड़ी है, जो 5,328 रुपये के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम है उन्होंने नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए पूरी तरह से लोन माफी की मांग की

 

 

 

 

इस बीच विपक्ष के आरोपों का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हाल में महाराष्ट्र में मानसून की भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसलों को हुए भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन करके किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: नंबर 1 बनने की ख्वाहिश, 0001 नंबर लेने के लिए लगा दी 27.50 लाख की बोली 

किसानों के खाते में पैसा डाला जाएगा

उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना के भुमारे एस. आसाराम केलाव का जवाब देते हुए यह बात कहीशिवराज चौहान ने कहा कि नुकसान के आकलन मेंक्रॉप कटिंग एक्सपेरीमेंटहोगा, या अगर राज्य ने मौसम आधारित फसल बीमा योजना अपनाई है तो उसके आधार पर आकलन कर किसानों के खाते में पैसा डाला जाएगा

 

उन्होंने कहा, 'मैं खुद भी महाराष्ट्र होकर आया हूंफसलों को जितना नुकसान हुआ है, आकलन के आधार पर जो राशि होगी, केंद्र सरकार फसल बीमा योजना के अंतर्गत दिलाएगी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिकिया कोष के तहत भी हम राज्य को राशि देने वाले हैंमहाराष्ट्र सरकार की रिपोर्ट आ गई है, उसके आधार पर राज्य सरकार को मदद दी जाएगी'

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap