logo

ट्रेंडिंग:

'पुलवामा हमला बीजेपी की साजिश', सपा नेता के विवादित बयान पर मचा हंगामा

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की बस को आंतकियों ने निशाना बनाया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान गई थी। 6 साल बाद यह हमला एक बार फिर चर्चा में है।

 Pulwama attack Image

पुलवामा हमले की फाइल फोटो। ( Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के सपा नेता सनातन पांडे के बयान पर सियासी हंगामा मच गया है। बलिया में सनातन पांडे ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। वह यही नहीं रुके। उन्होंने आगे दावा किया कि पुलवामा हमले की साजिश बीजेपी ने रची थी, 11 साल बाद भी सरकार यह नहीं बता पा रही कि आरडीएक्स कहां से आया था। उनके बयान पर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने पलटवार किया और कहा कि ये नेता अपने बयानबाजी से समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाने में लगे हैं। 
 
बलिया में बुधवार को सपा नेता सनातन पांडे ने कहा, '2014 में जब लोकसभा चुनाव हुए थे तो बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि अगर वे सरकार बनाएंगे तो युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देंगे। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही। व्यापारियों के हित की चर्चा की थी। महंगाई को कम करने और विदेश से कालाधान लाने की बात कही थी। जन धन का खाता खुलवाकर हर खाते में 15-15 लाख देने की बात कही थी। 5 बरस में वे अपने एक भी चुनावी एजेंडे पर खरा नहीं उतरे।'

 

यह भी पढ़ें: '14-15 घंटे काम, सैलरी बहुत कम', हड़ताल कर रहे गिग वर्कर्स की दिक्कतें क्या हैं?

 

सनातन पांडे ने आगे कहा, 'उनको (बीजेपी) लगा कि हम झूठ बोलकर आए हैं। सरकार अब नहीं रहेगी। मैं आज भी दोहराता हूं कि पुलवामा भारतीय जनता पार्टी की एक साजिश का हिस्सा था। यह विदेशी साजिश नहीं है। आज उनकी सरकार 11 साल से है। वह आज तक नहीं बता पाए हैं कि आरडीएक्स कहां से आया था। भारतीय जनता पार्टी साजिशकर्ता है।'

 

 

 

 

'देश की भावना को भड़काकर सत्ता में रहना चाहती बीजेपी'

सपा नेता ने आरोप लगाया, 'इनके (बीजेपी) पास देश के विकास का कोई एजेंडा नहीं है। गरीबी पर ये सदन में चर्चा नहीं कर सकते। रोजगार पर यह बात नहीं कर सकते। 11 साल में नौजवानों के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करवाई। क्या कहने में गुरेज है कि भारतीय जनता पार्टी भारत की भावना को भड़का करके सत्ता में रहना चाहती है।' 

 

यह भी पढ़ें: कार्लसन को हराया... ब्रॉन्ज जीता, PM मोदी से मिली तारीफ; कौन हैं अर्जुन एरिगैसी?

 

 

वे (बीजेपी) अपने एक भी चुनावी वादे को पूरा करने में नाकाम रहे। उन्हें एहसास हो गया था कि वे झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं और वे ज़्यादा समय तक सत्ता में नहीं रह सकते। इसलिए, पुलवामा (आतंकी हमला) बीजेपी की साज़िश का हिस्सा था। यह कोई विदेशी साजिश नहीं थी। वे अभी तक संसद को यह नहीं बता पाए हैं कि यह RDX कहां से आया। यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश थी। सनातन पांडे, सपा नेता। 

 

सपा को समाप्तवादी पार्टी बना रहे नेता: संजय निषाद

यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सनातन पांडे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'बयानबाजी से समाजवादी पार्टी को ये नेता लोग समाप्तवादी पार्टी बना रहे हैं। यह सपा मुखिया को सोचना चाहिए कि किस बयान से देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा, क्या सच्चाई है और क्या नहीं? किसी भी घटना पर सिर्फ दो लोग बयान देने के जिम्मेदार होते हैं। एक वह, जिसके साथ घटना होती है और दूसरा वह, जो जांच करता है। जांच के बाद प्रामाणिक दस्तावेज के आधार पर बयानबाजी करने का इन लोगों को अधिकार है। अगर तीसरा कोई बयानबाजी करता है तो यह गुमराह और भ्रम में डालना है। जहां राष्ट्र की बात आए तो वहां छोटी-मोटी कमी में भी हमें राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap