logo

ट्रेंडिंग:

पत्नी की हत्या कर सूटकेस में ठूंसी बॉडी, 24 घंटे में पकड़ा गया पति

बेंगलुरु के डोड्डाकम्मनहल्ली में एक अपार्टमेंट में 32 वर्षीय महिला गौरी खेडेकर का शव एक सूटकेस में मिला। गौरी और उसका पति दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

suitcase murder in Bengaluru

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी 32 साल की पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को एक सूटकेस में पैक किया और घर में ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पुणे से उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला का नाम गौरी खेडेकर बताया जा रहा है। वहीं, आरोपी पति का नाम राकेश राजेंद्र खेडेकर है। दोनों महाराष्ट्र के ही रहने वाले थे। 

 

बेरोजगार थी गौरी, हत्या का कारण क्या?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौरी और उसका पति राकेश फरवरी 2025 में डोड्डाकम्मनहल्ली में किराए के तीसरे फ्लोर के अपार्टमेंट में रहते थे। दंपति की शादी को 2 साल हो चुके थे। राकेश एक फेमस निजी फर्म में प्रोजेक्ट मैनेजर था, जो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। जबकि गौरी  मास-मीडिया से ग्रेजुएट थी और फिलहाल नौकरी की तलाश कर रही थी। जांच में पता चला है कि राकेश ने गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे अपने मकान मालिक को फोन किया और उसने हत्या की जानकारी दी। उसने मकान-मालिक से पुलिस को इस बारे में बताने को कहा। 

 

 

यह भी पढ़ें: कठुआ एनकाउंटर: वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

मकान-मालिक ने दी घटना की सूचना

पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने कहा कि शव पर चाकू से वार के निशान थे और उसे एक सूटकेस में पैक करके रखा हुआ था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हम उसे बेंगलुरु ला रहे हैं। हत्या के पीछे का कारण आगे की पूछताछ के बाद पता चलेगा। बता दें कि गौरी का शव एक ट्रॉली सूटकेस में मिला।

 

यह भी पढ़ें: पंजाब में चिट्टा, यूपी से केरल तक गांजा, किस 'नशे' की जद में है युवा?

परिवार को था पता

ऐसा बताया जा रहा हैं कि आरोपी ने अपनी पत्नी के परिवार को हत्या के बारे में बताया था लेकिन इन दावों की अभी भी जांच चल रही है। फोरेंसिक टीमों ने अपराध स्थल की जांच की और जांच आगे बढ़ने पर सबूत एकत्र किए। आगे की जांच जारी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap