पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले यहां चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को लेकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कर रहा है। इसे लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच खींचतान चल रही है। इसे लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी आईटी सेल को लेकर टिप्पणियां की थीं, जिस पर अब बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है।
बीजेपी आईटी सेल और चुनाव आयोग को लेकर टिप्पणियां करने पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को मानसिक इलाज की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी SIR को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही खींचतान के बीच आई है।
सुवेंदु अधिकारी ने यह टिप्पणी तब की जब वह नंदीग्राम आंदोलन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार बंगाल में बदलाव होगा।
यह भी पढ़ें-- SIR के बाद कट गए 2.89 करोड़ लोगों के नाम, आ गई UP की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट
मानसिक इलाज की जरूरत है: सुवेंदु
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि 'उन्हें थोड़े मानसिक इलाज की जरूरत है। उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है, नहीं तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा।'
उन्होंने पूर्वी मेदिनीपुर में नंदीग्राम आंदोलन में जान गंवाने वालों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने बंगाल में बदलाव के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव होगा और जनता की यही मांग है।
सुवेंदु ने कहा, '2007 में इसी दिन नंदीग्राम में किसानों का आंदोलन हुआ था, जिसमें कई लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसीलिए हम हर साल यहां शहीद दिवस मनाते हैं। 31 परिवार यहां आए हैं। आज यहां भी आवाजें उठीं। असली बदलाव 2011 में नहीं हुआ था। इस बार असली बदलाव की जरूरत है। यह लोगों की मांग है।'
यह भी पढ़ें-- दिल्ली CM का युवाओं को ‘लंच पे चर्चा’ का न्योता, जानें कैसे हो सकते हैं शामिल
ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5 जनवरी को SIR को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा था और कहा था कि यह अब 'वॉट्सऐप' पर चल रहा है।
मुरीगंगा नदी पर गंगासागर सेतु का शिलान्यास करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा था, 'चुनाव आयोग वॉट्सऐप पर चला रहा है। मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है लेकिन एक दिन चुनाव आयोग खत्म हो जाएगा।'