logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली CM का युवाओं को ‘लंच पे चर्चा’ का न्योता, जानें कैसे हो सकते हैं शामिल

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने नेशनल यूथ डे के मौके पर युवाओं से बातचीत के लिए 11 जनवरी को ‘लंच पे चर्चा’ कार्यक्रम रखा है। इस बातचीत में सरकार के काम पर युवाओं की राय जानकर उसमें सुधार करना है।

CM Rekha Gupta

CM रेखा गुप्ता, Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदेश के युवाओं को 11 जनवरी को अपने साथ लंच पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी को मनाए जाने वाले नेशनल यूथ डे के मौके पर रखा गया है, जिसे ‘लंच पे चर्चा’ नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में बताया कि 12 जनवरी वर्किंग डे होने के कारण उन्होंने युवाओं से मिलने के लिए 11 जनवरी, यानी रविवार का दिन चुना है ताकि ज्यादा लोग आसानी से शामिल हो सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार के कामकाज पर युवाओं की राय जानना और उसके आधार पर सुधार करना है।

 

सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस बातचीत के दौरान पिछले 11 सालों की शिकायतों पर खुलकर चर्चा होगीसाथ ही सरकार के 11 महीनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और युवाओं के सुझावों को अमल में लाने के तरीकों पर भी जोर दिया जाएगा

 

यह भी पढ़ें-'असम धीरे-धीरे आत्मनिर्भर बन रहा है..' सीएम ने दिया महिलाओं को 10 हजार का चेक 

रेखा गुप्ता का पोस्ट

सीएम ने युवाओं से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करके या डायरेक्ट मैसेज भेजकर इसमें हिस्सा लेने की अपील कीउन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'लंच पे चर्चा के लिए दिल्ली के सभी युवाओं को आमंत्रित! 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस हैयह एक कार्य दिवस है और आप सभी व्यस्त हैं, रविवार, 11 जनवरी - चलो दोपहर के भोजन पर मिलते हैं। पिछले 11 साल की दोस्ती पर खुली बातचीत होगी, 11 महीने की ईमानदार समीक्षा होगी और आपके सुझावों को एक्शन में कैसे बदला जाए- इस पर भी चर्चा होगी। आइए दोपहर के भोजन पर मिलते हैं, टिप्पणी करें, डीएम करें!'

कार्यक्रम क्या है?

  • इसमें पिछले 11 सालों में दिल्ली में युवाओं को हुई समस्याओं और शिकायतों पर खुली चर्चा होगी।
  • दिल्ली सरकार के पिछले 11 महीनों के काम का रिव्यू लिया जाएगा।
  • युवाओं के सुझावों को एक्शन में कैसे बदलें, इस पर भी बात होगी
  • यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' से प्रेरित है और युवाओं को दिल्ली के विकास में शामिल करने का उद्देश्य है।
  • इसमें चुनिंदा 15-20 युवाओं को शामिल किया जाएगा और लंच के साथ अनौपचारिक चर्चा होगी।

कैसे शामिल हो सकते हैं?

  • सीएम ने खुद सोशल मीडिया पर सभी दिल्ली के युवाओं को न्योता दिया है।
  • शामिल होने के लिए उनके सोशल मीडिया हैंडल (@gupta_rekha पर X/Twitter, या अन्य प्लेटफॉर्म) पर कमेंट करें या डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजें
  • अपनी दिलचस्पी दिखाएं, अपनी समस्याएं/सुझाव शेयर करें
  • चयनित लोगों को आगे सूचना दी जाएगी

यह भी पढ़ें- 50 में से 46 सीटों पर मुस्लिमों का एडमिशन, मान्यता रद्द, क्या है पूरा मामला

वीडियो संदेश में पूरी जानकारी

एक वीडियो मैसेज में सीएम ने कहा, 'रविवार 11 जनवरी को, क्या आप मेरे साथ लंच करना चाहेंगे? 12 जनवरी को हम स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर नेशनल यूथ डे मनाते हैंयह युवाओं का दिन है, आपका दिन हैमैं आपसे मिलना चाहती हूं, आपके सुझाव जानना चाहती हूं और आपकी शिकायतें सुनना चाहती हूं'

 

उन्होंने आगे कहा, 'आप पिछले 11 सालों से जुड़ी शिकायतें मेरे साथ शेयर कर सकते हैं और अगले 11 सालों के लिए मुझे सुझाव दे सकते हैंहम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि हमारी सरकार पिछले 11 महीनों में क्या कर पाई हैआइए 11 जनवरी को लंच पर मिलते हैं'

 

उन्होंने कहा, 'हर कोई समस्याओं की बात करता है लेकिन हमें समाधान बताएंकृपया DM करें और कमेंट करेंहम भविष्य में भी मिलते रहेंगे' उन्होंने इस मैसेज में बताया कि पहला लंच होगा पर आगे भी मिलते रहेंगे। 15-20 लोगों को सेलेक्ट करेंगे जिन्हें लंच के लिए बुलाया जाएगा


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap