logo

ट्रेंडिंग:

तमिलनाडु के मंत्री का अश्लील डांस देखते वीडियो वायरल, BJP ने नेता जी को घेरा

तमिलनाडु की बीजेपी इकाई ने मंत्री एस पेरियाकरुप्पन के बार बालाओं को डांस करते हुए देखने की वीडियो वायरल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Tamil Nadu viral video

डांस देखते मंत्री एस पेरियाकरुप्पन। Photo Credit (@BJP4TamilNadu)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

तमिलनाडु के मंत्री एस पेरियाकरुप्पन विवादों में घिर गए हैंविवादों में आने की वजह उनका बार बालाओं की डांस देखना हैदरअसल, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का गुरुवार (27 नवंबर) को जन्मदिन थाउदयनिधि के जन्मदिन के मौके पर चंन्नई में जश्न का आयोजन किया गया था, जिसके दौरान मंत्री एस पेरियाकरुप्पन कम कपड़ों डांस कर रहीं डांसरों की परफॉर्मेंस देखते नजर आए

 

तमिलनाडु की बीजेपी इकाई ने मंत्री एस पेरियाकरुप्पन द्वारा डांस देखे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैबीजेपी ने कहा है कि यह घटना सत्ता में बैठे लोगों की खराब मानसिकता दिखाती हैपार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि कोई मंत्री सिर्फ मनोरंजन और मौज-मस्ती के लिए सरकारी पद क्यों बैठेगा?

 

यह भी पढ़ें: पंजाब रोडवेज और PRTC कर्मचारियों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, आग में SHO झुलसे

वायरल वीडियो में क्या है?

मंत्री एस पेरियाकरुप्पन जिस वीडियो में महिलाओं का डांस देख रहे हैं, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैलोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैंइस वीडियो फुटेज में पेरियाकरुप्पन डीएमके के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ सबसे आगे की लाइन में बैठे दिख रहे हैं, जबकि एक ग्रुप स्टेज पर डांस परफॉर्म दे रहा हैइस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं भी सामनेरही हैंयूजर्स इसे अश्लील डांस कहकर संबोधित कर रहे हैं

 

 

 

BJP ने अपमान बताया

सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने एक पोस्ट लिखी हैबीजेपी ने इस घटना को बहुत बड़ा अपमान बताते हुए मंत्री के पब्लिक ड्यूटी के प्रति जवाबदेही पर सवाल उठायाबीजेपी ने कहा, 'तमिलनाडु में महिलाएं अपनी शिकायतें कैसे बता सकती हैं, जब उन्हें डीएमके नेताओं पर निर्भर रहना पड़ता है जो आधे कपड़ों में महिलाओं को पास बुलाते हैं, उन्हें डांस करवाते हैं और खुशी में ताली बजाते हैं?'

 

यह भी पढ़ें: IIT बॉम्बे VS IIT मुंबई, महाराष्ट्र में अचानक नाम पर क्यों छिड़ी सियासत?

मौज-मस्ती के लिए सरकारी पद क्यों?

पार्टी ने आगे लिखा, 'सिर्फ मनोरंजन और मौज-मस्ती के लिए सरकारी पद क्यों लें?' बीजेपी ने डीएमके पर हमला करते हुए स्टालि सरकार के ऊपर लॉ एंड ऑर्डर, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसी चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया

 

बीजेपी ने आगे कहा, 'तमिलनाडु में सरकारी मशीनरी पहले से ही कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और गलत कामों की वजह से खराब हो चुकी हैक्या यह शर्मनाक नहीं है?' बाद में पार्टी ने कहा कि हम डीएमके नेताओं को अच्छा इंसान बनने की सलाह देते हैंहालांकि, डाएमके ने बीजेपी के इस हमले का जवाब नहीं दिया है

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap