logo

ट्रेंडिंग:

तमिलनाडु में पुलिस वालों ने महिला के साथ किया रेप, हुए गिरफ्तार

यह घटना अरुलमिगु अरुणाचलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आई हुई महिला के साथ हुई जिस वक्त वह एक वाहन में मंदिर के लिए जा रही थी।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई पूर्व पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मियों को एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को पुलिस सेवा से निलंबित भी कर दिया गया है। यह घटना मंगलवार को तिरुवन्नमलई बायपास के पास हुई, जहां ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे।

 

पुलिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश से अपनी मां के साथ अरुलमिगु अरुणाचलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आई एक महिला के साथ यह घटना हुई। सोमवार शाम को दोनों एक कार्गो वाहन में मंदिर जा रही थीं। तिरुवन्नमलई बायपास पर वाहन जांच के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला और उसकी मां को वाहन से उतरने को कहा। इसके बाद, उन्होंने कथित तौर पर महिला को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

 

यह भी पढ़ेंः 2025 में दोबारा बढ़ा सरकारी कर्मचारियों का DA, इस बार 3% की बढ़ोतरी

हिरासत में भेजा

तिरुवन्नमलई ऑल वुमन पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है।'

 

मंगलवार को पीड़िता की मां ने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी बेटी को सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारी ने कहा, 'मामले की संवेदनशीलता के कारण हम और जानकारी, जैसे कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज धाराएं, साझा नहीं कर सकते। पीड़िता और उसकी मां आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं।'

 

इस घटना पर विपक्षी पार्टी AIADMK ने सत्तारूढ़ DMK सरकार की कड़ी आलोचना की है। AIADMK महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने कहा, 'यह घटना दिखाती है कि तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति कितनी खराब है। जिन पुलिसकर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा करनी चाहिए, वे ही इस तरह के अपराध में शामिल हैं। DMK सरकार को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए।'

सख्त कार्रवाई की मांग

उन्होंने सरकार से पीड़िता को उचित इलाज और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, पूर्व BJP तमिलनाडु प्रमुख के. अन्नामलई ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तिरुवन्नमलई में एक युवती के साथ यौन उत्पीड़न की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि पुलिसकर्मी भी यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों में शामिल हो रहे हैं। इससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।'

 

यह भी पढ़ेंः 2025 में दोबारा बढ़ा सरकारी कर्मचारियों का DA, इस बार 3% की बढ़ोतरी

 

उन्होंने कहा कि गृह विभाग के प्रमुख मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को इस घटना पर शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए, क्योंकि अपराधियों में सरकार का कोई डर नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया जारी है।

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap