logo

ट्रेंडिंग:

तेलंगाना: फार्मा कंपनी ब्लास्ट में अब तक 34 की मौत, घायलों से मिले CM

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की में सिगाची फार्मा कंपनी में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीड़ितों से मिलकर मुआवजा देने की घोषणा की।

Revanth Reddy

रेवंत रेड्डी, Photo Credit: PTI

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की में सिगाची फार्मा कंपनी में हुए धमाके में बचाव अभियान लगातार जारी है। मंगलवार सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है। जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि धमाके के बाद मलबे को हटाते समय कई शव बरामद हुए हैं। मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आशंका है कि इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि अभी भी बचाव कार्य जारी है। 

 

सोमवार, 30 जून को तेलंगाना के संगारेड्डी के पसमैलाराम फेज 1 इलाके में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद फैक्ट्री में कुछ जगहों पर आग लग गई थी और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और स्थानीय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- तेलंगाना: फार्मा कंपनी में हुआ जोरदार धमाका, 12 की मौत, 34 घायल

पीड़ितों से मिले रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सोमवार को पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान रेवंत रेड्डी ने कहा, 'इस घटना की जांच हो रही है। हम इस घटना के कारणों का पता लगाएंगे और सभी खामियों को देखेंगे और नियम बनाएंगे।' मुख्यमंत्री ने इस इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार को तत्काल खर्च के लिए एक लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। मृतक को 1 करोड़ रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।

 

जांच के लिए बनी कमेटी

इस घटना के बाद सोमवार को ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जांच के आदेश दे दिए थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ' इस दुर्घटना और इसके कारणों की समीक्षा और जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय समिति नियुक्त की है। पांच सदस्यीय समिति में मुख्य सचिव, स्पेशल मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन), प्रमुख सचिव (लेबर), प्रमुख सचिव (हेल्थ) और एडिशनल DGP (फायर सर्विस) शामिल हैं।' यह कमेटी इस दुर्घटना की जांच करेगी और इसके कारणों को खोजेगी। साथ ही इस कमेटी को भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय भी बताने हैं।

 

यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और बच्ची ने दे दी जान, UP पुलिस ने क्या बताया?

क्या हुआ था?

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की में सिगाची फार्मा कंपनी में विस्फोट हुआ। यह विस्फोट सोमवार सुबह  9.28 बजे से 9.35 बजे के बीच हुआ। कंपनी मैनेजमेंट ने इस हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन बचाव कार्य अभी भी जारी है। पुलिस महानिरीक्षक (मल्टी जोन) वी. सत्यनारायण ने फैक्ट्री सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 150 लोग थे जबकि उस क्षेत्र में करीब 90 लोग थे। 

Related Topic:#Telangana News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap