logo

ट्रेंडिंग:

UP की जेलों में बंद 182 कैदी भी बोर्ड परीक्षा में पास, 17 हुए फेल

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार भी जेल में बंद कैदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। जेल में होने के बावजूद उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर; Photo Credit: Social media

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। इस साल 10वीं और 12वीं को मिलाकर जेल में बंद कुल 182 कैदी भी बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। जेल से हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 105 में से 91 कैदी और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले 94 में से 91 कैदी पास हुए हैं। प्रदेश की 32 जेलों में बंद कैदियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दी थी। इस साल 12वीं की परीक्षा देने के लिए आगरा जेल से सबसे ज्यादा कैदी शामिल हुए थे और सारे कैदियों ने परीक्षा पास कर ली है। 10वीं की परीक्षा देने के लिए इस साल आगरा जेल से 21 कैदी शामिल हुए थे, जिनमें से केवल 16 कैदी ही परीक्षा पास कर पाए हैं।

 

पिछले साल की अपेक्षा इस साल जेल में बंद 12वीं के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में 105 में से 87 कैदी पास हुए थे जबकि जेल से हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 91 में से 89 कैदियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

 

यह भी पढ़ें- भारत में पाकिस्तान का X अकाउंट बंद, दूतावास के बाहर से हटाए गए बैरिकेड

इन जेलों के कैदियों ने दिया 12 वीं का पेपर

यूपी बोर्ड ने जेल में बंद कैदियों का रिजल्ट जारी करते हुए बताया है कि इस साल सबसे ज्यादा कैदी आगरा जेल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के लिए शामिल हुए थे। सूची के मुताबिक, सबसे ज्यादा 17 कैदी आगरा जेल से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए और उन सभी कैदियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसी तरह, लखनऊ जेल से 8 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और वे सभी पास हुए।

 

रामपुर से 5 और बरेली जेल से 9 कैदी इस परीक्षा में शामिल हुए और सभी ने सफलता हासिल की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश की 32 जेलों से कुल 94 कैदी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 91 कैदियों ने सफलता हासिल की है। इस तरह जेल में बंद इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों का सफलता प्रतिशत 96.81 रहा।

 

यह भी पढ़ें: मुझे पहलगाम हमले के बारे में पहले से पता था', दारू पीकर कर दिया फोन

10 की परीक्षा में शामिल हुए कैदी

हाईस्कूल परीक्षा में कैदियों की सफलता दर अपेक्षाकृत कम रही। आगरा जेल से हाईस्कूल की परीक्षा में 21 कैदी शामिल हुए, जिसमें से 16 कैदियों ने सफलता हासिल की है। गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी 10 कैदियों ने सफलता हासिल की है। वहीं, बरेली जेल से इस परीक्षा में शामिल 13 कैदियों में से 9 ही हाईस्कूल की परीक्षा पास कर सके हैं। वाराणसी जेल से हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए सभी 10 कैदियों ने सफलता हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 जेलों से हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 105 कैदी शामिल हुए, जिनमें से 91 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस तरह जेल में बंद हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले छात्रों का सफलता प्रतिशत 86.67 रहा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap