logo

ट्रेंडिंग:

UP Board: राज्य ही नहीं जिला टॉपर को भी मिलेगा इनाम, UP सरकार का ऐलान

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है, इस बीच योगी सरकार ने राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय टॉपर्स को पुरस्कार देने की घोषणा की है। जानिए इनाम में कितने पैसे मिलेंगे...

Madhyamik Shiksha Parishad

माध्यमिक शिक्षा परिषद ऑफिस गेट; Photo Credit: X handle/Madhyamik Shiksha Parishad

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य स्तरीय टॉपर्स के साथ इस साल जिला स्तरीय टॉपर्स को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर के टॉपर्स को जहां 1 लाख रुपये का इनाम मिलता है, वहीं जिला स्तर के टॉपर्स को 21 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।

 

इस साल प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20%  पाकर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप किया है और राज्य में टॉपर बनी हैं। यश प्रताप सिंह ने 97.83% पाकर यूपी बोर्ड हाईस्कूल (क्लास 10th) परीक्षा 2025 में टॉप किया है और राज्य में टॉपर बने हैं। 

 

पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय टॉपर्स को नकद पुरस्कार और लैपटॉप देकर सम्मानित किया था। इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय टॉपर्स को पुरस्कार देने की घोषणा की है। रिपोर्ट्स की मानें तो योगी सरकार ने इस साल इंटरमीडिएट में 75% से ज्यादा नंबर पाने वाली छात्राओं को भी प्रोत्साहित करने और आगे की पढ़ाई करने के लिए पुरस्कार देने का फैसला लिया है।

 

यह भी पढ़ें- भारत में पाकिस्तान का X अकाउंट बंद, दूतावास के बाहर से हटाए गए बैरिकेड

यूपी बोर्ड टॉपर्स को क्या मिलेगा पुरस्कार?

इस साल उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय टॉपर्स के लिए खास इनाम की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य स्तर पर कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से 1 लाख रुपये नकद , एक लैपटॉप और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इन पुरस्कारों का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनकी मेहनत को पहचान देना है। इससे छात्रों को भविष्य में भी अच्छी तरह से पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलेगी।

जिला टॉपर्स को भी मिलेगा पुरस्कार

राज्य स्तर के टॉपर्स के अलावा, हर जिले के टॉपर्स को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इस साल जिले में टॉप करने वाले छात्रों को 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र मिलेगा। इस पुरस्कार का उद्देश्य सभी जिलों के होनहार छात्रों की मेहनत को सम्मानित करना और छात्रों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है।

 

यह भी पढ़ें: मुझे पहलगाम हमले के बारे में पहले से पता था', दारू पीकर कर दिया फोन

इन छात्राओं को भी मिलेगा पुरस्कार

योगी सरकार की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट में अच्छे मार्क्स पाने वाली छात्राओं को शिक्षा जारी रखने के लिए फ्री स्कूटी देने की योजना भी बनाई गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 75%  से ज्यादा मार्क्स पाने वाली छात्राओं को स्कूटी मिल सकती है। इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना के तहत 12वीं पास करने वाली छात्राओं के बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी। इसे छात्राएं 18 साल की होने पर निकाल सकती हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap