उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 23 साल की एक नवविवाहिता, समरीन ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति जुनैद और ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के आरोप लगाए। समरीन ने कहा कि इसी कारण उसने यह कठोर कदम उठाया। यह घटना हफ्ते की शुरुआत में हुई। परेशान होकर समरीन ने अपने पिता को फोन किया और बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मारते-पीटते हैं। जब उसके पिता वहां पहुंचे, तब तक समरीन की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: आज दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट
आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो
समरीन की आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया गया वीडियो अब सामने आया है, जिसमें वह बेहद परेशान नजर आ रही हैं। वीडियो में समरीन ने बताया कि गर्भपात के बाद से वह मानसिक रूप से संघर्ष कर रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर, यहां तक कि खाने-पीने की आदतों को लेकर भी उन्हें तंग करते थे। समरीन ने यह भी कहा कि ससुराल वाले उन्हें धमकी देते थे कि वे उनके कमरे की बिजली काट देंगे।
यह भी पढ़ें: भारत बना चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था पर चीन से पीछे क्यों, समझें विकास मॉडल
'मेरे ससुराल वाले मेरी मौत के लिए जिम्मेदार'
वीडियो में समरीन ने कहा, 'मेरे ससुराल वाले मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मेरे पति भी आंशिक रूप से दोषी हैं क्योंकि वह मुझे समझते नहीं। उन्हें लगता है कि हर गलती मेरी ही है। उनके पिता और बहन उन्हें मेरे खिलाफ भड़काते रहते हैं। अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं होता।' समरीन ने यह भी गंभीर आरोप लगाए कि उसके ससुराल के लोग बार-बार उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाते थे। उन्होंने कहा, 'मेरे पति मुझसे कहते हैं, 'तुम मर क्यों नहीं जाती?' मेरी ननद और ससुर भी यही कहते हैं।' घटना के समय समरीन के पति जुनैद बेंगलुरु में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।