अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वीडियो में एक शख्स पवित्र अमृत सरोवर के पानी से हाथ-पैर और मुंह धुलता है। सरोवर के पानी से वज़ू भी करता है। शख्स ने काली टोपी पहन रखी है। वह सरोवर के पास रील भी बनाता है। वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान सुभान रंगरेज के तौर पर हुई है। कई लोगों ने शख्स की हरकतों पर आपत्ति जताई तो वहीं शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
कुछ लोगों ने शख्स की हरकत को सिखों के पवित्र स्थल का अपमान बताया तो किसी ने सरोवर के जल को गंदा करने का आरोप लगाया। विवाद अधिक बढ़ने पर सुभान रंगरेज ने माफी मांग ली है।
रंगरेज ने कहा, 'मैं तीन दिन पहले ही श्री दरबार साहिब गया था। मैं बचपन से ही वहां जाना चाहता था। मुझे वहां की मर्यादा के बारे में जानकारी नहीं थी। मैंने सरोवर के पानी से वज़ू किया था। मेरे मुंह से पानी निकलकर उसमें गिर गया था। इसके लिए मैं अपने सभी पंजाबी भाइयों और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं। मैं वहां आकर भी सभी से माफी मांगूगा। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।'
यह भी पढ़ें: इंडिगो पर DGCA ने लगाया 22 करोड़ रुपये का जुर्माना, टॉप मैनेजमेंट को चेतावनी
वायरल वीडियो पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने प्रतिक्रिया दी। एसजीपी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मामले की जांच का आदेश दिया और सभी श्रद्धालुओं से श्री दरबार साहिब की मर्यादा का पालन करने की अपील की। कमेटी के सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि हिंदू समुदाय जाहिर तौर पर सिख मर्यादा को जानता है, लेकिन अन्य धर्मों के लोग कभी कभार गलतियां कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी बैठक हो चुकी हैं। अब वायरल वीडियो की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हर-की-पौड़ी में नहीं प्रवेश नहीं कर सकेंगे गैर-हिंदू, जगह-जगह लगे बोर्ड
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। आपको इस तरह दूसरे धर्मों की आस्था को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।'