पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक शंकर घोष ने सोमवार को आरोप लगाया कि नागराकाटा में उन पर और मालदा उत्तर के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया गया है। दोनों नेता हमले में घायल हो गए। खगेन मुर्मू और शंकर घोष उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बाढ़ प्रभावित नागराकाटा इलाके में स्थिति का जायजा लेने गए थे। साथ ही दोनों बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री वितरित करने गए थे।
विधायक शंकर घोष ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले खून से लथपथ खगेन मुर्मू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि नागराकाटा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके वाहन में तोड़फोड़ की।
यह भी पढ़ें: जोधपुर के मारवाड़ महोत्सव में खास क्या है? जानिए एक-एक बात
सिलीगुड़ी से MLA हैं घोष
शंकर घोष सिलीगुड़ी से बीजेपी के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद सांसद खगेन मुर्मू को अस्पताल ले गए। दोनों बीजेपी नेता पिछले दो दिन में उत्तर बंगाल के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गए थे।
वहीं, इस हमले की पश्चिम बंगाल बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया और इसे टीएमसी का जंगल राज बताया।
यह भी पढ़ें: 'होटल, कंडोम, हथौड़ा...,' पत्नी ने क्या मंगाया कि पति ने तलाक दे दिया?
मालवीय ने क्या कहा?
हमले का वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'बंगाल में टीएमसी का जंगल राज! बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू, जो एक सम्मानित आदिवासी नेता और उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे हैं, पर टीएमसी के गुंडों ने उस समय हमला किया जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे।'
मालवीय ने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री बनर्जी और सत्तारूढ़ टीएमसी राहत एवं बचाव कार्य से नदारद है। बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले दिन में कहा था कि उत्तर बंगाल में बाढ़ से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।