logo

ट्रेंडिंग:

हरिद्वार घाटों पर अचानक आधार कार्ड क्यों मांगा जा रहा है, क्या है वजह

ऋषिकेश में कफन के कपड़ों से कंबल बनाने और बेचने के खुलासे के बाद हरिद्वार में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के तहत हर की पैड़ी समेत आसपास के घाटों पर गंगा सभा और तीर्थ पुरोहित दुकानदारों के आधार कार्ड की जांच कर रहे हैं।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तराखंड के ऋषिकेश से कुछ दिन पहले एक खबर सामने आई थी जिसमें खुलासा हुआ था कि कफन के कपड़ों से कंबल बनाकर उन्हें बेचा जा रहा हैइस मामले में एक गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी भी मिली थीइस खबर के बाद अब हरिद्वार में भी निगरानी बढ़ा दी गई हैहर की पैड़ी और उसके आसपास के घाटों पर गंगा सभा और तीर्थ पुरोहितों ने एक विशेष अभियान शुरू किया हैइस अभियान के तहत घाटों के किनारे दुकान लगाने वाले सभी लोगों के आधार कार्ड की जांच की जा रही है

 

अभियान से जुड़े पुरोहितों का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी गैर-हिंदू व्यापारकर सकेहालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक किसी भी सरकारी अधिकारी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है

 

यह भी पढ़ें- हजारों बैंक अकाउंट, 13 स्टेप में विदेश भेजते थे पैसा, महा ठगो का भंडाफोड़

कुंभ 2027 से पहले उठ रही मांग

यह मांग कुंभ 2027 की तैयारी की शुरुआत से पहले ही उठने लगी थी, जिसमें घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई थीपुजारी उज्ज्वल पंडित ने कहा कि यदि कोई गैर-हिंदू इस क्षेत्र में व्यवसाय करते हुए पाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत श्री गंगा सभा को दी जाएगी ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके

ऋषिकेश का मामला

ऋषिकेश के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया, जिसमें आरोप है कि मृत व्यक्तियों के उपयोग में आए बिस्तरों से रूई निकालकर उसे नई रूई में मिलाकर बेचा जा रहा थाइस घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और संबंधित दुकानों पर हंगामा करते हुए उन्हें बंद करा दियाबजरंग दल के अध्यक्ष नरेश उनियाल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हैंउन्होंने बताया कि कुछ युवक मृतकों के बिस्तरों से रूई निकालकर उसमें नई रूई मिलाकर बाजार में बेच रहे थे

 

यह भी पढ़ें- ED, धरना, प्रेस कॉन्फ्रेंस, पश्चिम बंगाल में क्या 'खेला' कर रहीं ममता बनर्जी?

 

इस मामले में अमित सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कीसनीपोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोप सही पाए जाने पर सलमान, हामिद और संजय नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है

 

वहीं, देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में भी लोगों के अपने मृत परिजनों की फेंकी गई रजाई-गद्दों को उठाकर दूसरों को बेचने के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई हैपुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद दुकानों की जांच की गई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap