logo

ट्रेंडिंग:

'लाली बाबा, अंधाचार्य, बेटियां...,' कथावाचकों पर भड़के क्यों हैं RD प्रजापति?

बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और अन्य पर दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 19 जनवरी को भोपाल में दिया गया बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

RD Prajapati

आरडी प्रजापति, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदेला से बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह बयान उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और अन्य कथावाचकों के संदर्भ में दिया था। आरडी प्रजापति 19 जनवरी को भोपाल पहुंचे थे, जहां वे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के महासम्मेलन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित किया गया था। इसी दौरान उनका दिया गया बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

महासम्मेलन को संबोधित करते हुए आरडी प्रजापति ने कहा, 'एक संत महिलाओं को ‘वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एंजॉय’ कहता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या तुम भी अपनी मां को एंजॉय की चीज मानकर पैदा हुए हो?'

 

यह भी पढ़ें: नोएडा: गहरे गड्ढे में कार गिरी, डूबकर इंजीनियर की मौत, टर्मिनेट JE क्यों हुआ?

 

नाम लेकर कथावाचकों पर टिप्पणी

रामभद्राचार्य ने कुछ दिन पहले पत्नी के अंग्रेजी शब्द WIFE का फुलफॉर्म बताया था जिसके बाद उनकी कई लोगों ने आलोचना की थी। इसी पर बोलते हुए आरडी प्रजापति ने कहा, 'एक संत महिलाओं को वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एंजॉय कहता है। कितने लोगों ने इंजॉय किया है। तभी तुम्हारी आंखे खराब हो गई, अंधरा।' 

 

आगे उन्होंने कहा, 'एक बाबा लाली लगाकर कहता है 25 साल की लड़कियां कथाओं में जाकर अपनी जवानी उतार कर आती है। वह 10 जगह मुंह मार के आती है। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती।' 

 

आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि हमको फांसी दी जाए, संतोष वर्मा को IAS के पद से हटा दिया जाए लेकिन कथावाचकों को जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए जो व्यास पीठ से ऐसा बोलते हैं। आज बहन-बेटियों की जो इज्जत लूट रही है उसके दोषी 5 बाबा हैं।' 

 

यह भी पढ़ें: दरभंगा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, कथावाचक शरण दास गिरफ्तार

'बहन बेटियां तो प्लॉट हो गई'

कथावाचकों और 5 बाबाओं पर टिप्पणी करते हुए आरडी प्रजापति ने कहा, 'इस देश के 5 बाबा करोड़ों की भीड़ में बहन बेटियों को गाली देते हैं कि इनकी रजिस्ट्री करवा लो। अब बहन बेटियां तो प्लॉट हो गई हैं। कोई भी 100 बार रजिस्ट्री कराओं, हजार बार रजिस्ट्री कराओं।' 

कौन हैं आरडी प्रजापति?

आरडी प्रजापति साल 2013 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता और विधायक बने थे। साल 2018 में उनका टिकट काटकर बेटे राजेश प्रजापति को दे दिया गया था। 2023 तक राजेश विधायक रहे। इसके बाद उनके पिता ने समाजवादी पार्टी जॉइन की जिसके बाद साल 2024 में टीकमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा  और हार गए।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap