अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) ने चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा चेतावनी जारी की है। FCC का कहना है कि सिक्योरिटी कैमरे, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन अमेरिकियों की गोपनीयता में सेंध लगा सकते हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। अब अमेरिकी ऑनलाइन स्टोर्स से हुवावे, हिकविजन, ZTE और Dahua टेक्नोलॉजी जैसी चीनी कंपनियों के लाखों उत्पाद हटा दिए गए हैं।
फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन के चेयरमैन ब्रेंडन कार ने कहा है कि ये उत्पाद या तो अमेरिका की प्रतिबंधित सूची में हैं या इनके पास FCC की मंजूरी नहीं है। ऑनलाइन रिटेलर्स अब नए नियम लागू कर रहे हैं, जिससे भविष्य में ऐसे उत्पादों की बिक्री न हो। अमेरिका में चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर चल रही कार्रवाई का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ से सोयाबीन तक, कैसे अमेरिका को दबाव में ले रहा चीन?
FCC पहले भी लगा चुका है प्रतिबंध
FCC ने पहले भी हुवावे, ZTE और चाइना मोबाइल जैसी कंपनियों को अपनी 'कवर्ड लिस्ट' में शामिल किया था, जिनके उपकरणों के आयात और बिक्री पर रोक है। 28 अक्टूबर को FCC इन प्रतिबंधों को और सख्त करने के लिए वोट करेगा, जिसमें ऐसी कंपनियों के पार्ट्स वाले डिवाइस भी शामिल होंगे।
FCC ने चीन सरकार से जुड़े सात टेस्टिंग लैब्स की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की थी। ब्रेंडन कार ने कहा कि FCC इस दिशा में लगातार कार्रवाई करता रहेगा। अमेरिका में चीनी उत्पादों को लेकर एक अलग डर पैदा हो गया है। अमेरिका-चीन के बिगड़ते रिश्ते भी इसकी वजह माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'अपने लोगों पर बम गिराता है', UN के मंच से भारत की PAK को फटकार
FCC की चिंताएं क्या हैं?
- गोपनीयता: FCC को डर है कि Huawei, ZTE और अन्य चीनी कंपनियों का टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट अमेरिका के अंदर जासूसी के लिए इस्तेमाल हो सकता है
- जासूसी: चीन अमेरिकी नागरिकों, संस्थाओं और कम्युनिकेशन नेटवर्क की निगरानी कर सकता है
- साइबर अटैक: डिवाइस पार्ट्स में छिपे बैकडोर साइबर हमलों की वजह से बन सकते हैं, अमेरिका डेटा चोरी हो सकता है
- सुरक्षा: ये कंपनियां चीन सरकार के बहुत करीब हैं, सरकार इन डिवाइसों के जरिए संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकती है।
- खतरा: अमेरिकी स्थानीय प्रशासन और कंपनियों ने हजारों चीनी उपकरण खरीदे गए हैं, खतरा और बढ़ गया है।
अब FCC क्या कर रही है?
FCC ने सरकार की ओर से संचालित सात चीनी टेस्टिंग लैबों की मान्यता खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की है। FCC इन्हें भी संभावित सुरक्षा खतरा माना रही है। FCC तकनीकी रूप से संदिग्ध उत्पादों और सप्लायर्स को अमेरिकी बाजार और क्रिटिकल नेटवर्क से पूरी तरह बाहर करने की योजना पर काम कर रहा है।