logo

ट्रेंडिंग:

'खूब तरक्की करो', युवक ने खोया हुआ फोन लौटाया तो फूटकर रोने लगी महिला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक एक महिला को उसका खोया हुआ फोन लौटा देता है।

Viral Video

वायरल वीडियो, Photo Credit: Screengrab

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है। एक युवक ने एक अनजान महिला को उसका गुम हो चुका फोन लौटा दिया। यह घटना इंदौर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। जब युवक ने महिला को उसका चोरी हुआ फोन लौटाया तो महिला फूट-फूटकर रोने लगी। महिला ने उस युवक को आशीर्वाद दिए जिसने उसके फोन को उसे वापस लौटाया। 

 

युवक ने बताया कि वह और उसकी बहन ट्रेन से सफर कर रहे थे और इस दौरान उसकी बहन को ट्रेन में एक मोबाइल फोन मिला। इस फोन को उसने जब देखा तो फोन अनलॉक था। फोन में कोई पासवर्ड ना होने के कारण उस युवक ने उस फोन को ऑपन किया और उसमें नंबर निकालकर महिला त पहुंचने की कोशिश करने लगा। 

 

यह भी पढ़ें: कंडोम महंगा, वन चाइल्ड पॉलिसी खत्म की, फिर भी कम होती जा रही चीन की जनसंख्या

फोन कर महिला तक पहुंचा

युवक ने जब फोन की जांच की तो उसे पता चला कि यह फोन एक अनपढ़ महिला का था। संभव है कि उस महिला को फोन चलाने के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो इसलिए उसे बिना पासवर्ड के फोन दिया गया हो। उस युवक ने फोन पर जो सबसे लेटेस्ट नंबर से कॉल आया था उस नंबर पर फोन किया। महिला ने किसी व्यक्ति से अपने फोन की तलाश में उस नंबर से फोन करवाया था। इसके बाद उस व्यक्ति ने युवक को महिला कहां है यह बताया। 


इसके बाद जिस युवक को फोन मिला था वह महिला के पास पहुंच गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। कि युवक अपने हाथ में फोन लेकर महिला के पास पहुंचता है। युवक ने बताया कि महिला रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 पर है और वह गेट नंबर 1 पर है। इसके बाद युवक गेट नंबर 4 पर पहुंच जाता है। 

महिला ने दिया आशीर्वाद

जब युवक ने महिला को मोबाइल दिया तो वह रोने लगी। उस महिला ने युवक को ढेर सारे आशीर्वाद दिए। महिला ने कहा, 'भगवान तेरा भला करे। तुझे सफलता मिले। मैंने यहां मोबाइल रखा थे लेकिन पता नहीं कहां चला गया था।'

 

युवक महिला से कहता है कि अब आपको मोबाइल मिल चुका है अब आप रोना बंद कर दीजिए। महिला जब रोते हुए युवक को बार-बार धन्यवाद कहती है तो युवक कहता है कि चिंता मत करें मुझे मिला था यह फोन। मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: 'पैसा नहीं है, जादू-टोने का मैटर', नोटों के बंडल के वीडियो पर BJP नेता की सफाई

वायरल हुआ वीडियो

युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अब लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को करीब 3 लाख लोगों ने लाइक किया है और 4.5 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया। इस वीडियो पर लोग युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'हर कोई आप जैसा होता तो कोई चिंता नहीं होती।'

 

 

एक व्यक्ति ने लिखा कि भाई दिल खुश कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'आज भी इंसानियत कायम है।' इस वीडियो में उस युवक की हर कोई तारीफ कर रहा है।  
 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap