logo

ट्रेंडिंग:

एयर इंडिया फ्लाइट के बिजनेस क्लास में शख्स ने शराब पीकर किया पेशाब, मचा बवाल 

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने कथित तौर पर दूसरे यात्रियों पर पेशाब कर दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: airindia.com

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नई दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उस वक्त एक बड़ा विवाद हो गया जब बिजनेस क्लास में एक यात्री ने कथित तौर पर शराब पीकर किसी अन्य यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया। यह घटना 23 साल के कंटेंट क्रिएटर शिवम राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है और लाखों लोग देख चुके हैं।

 

शिवम अकेले यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह उनकी जिंदगी की सबसे खराब फ्लाइट अनुभवों में से एक थी। वे दिल्ली-बैंकॉक रूट पर अक्सर यात्रा करते हैं और इस बार एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में इसलिए बैठे ताकि थाई एयरवेज से तुलना कर सकें, जिसे वे आमतौर पर पसंद करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कुत्ते गिनने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगी या नहीं? भिड़ गए AAP-BJP

बिजनेस क्लास का है मामला

शिवम ने लंबे कैप्शन में लिखा, 'मेरी उम्र 23 साल है और मैं अकेले यात्रा कर रहा हूं। मैं विदेश में अकेले रहता हूं। पिछले एक साल में यात्रा से बहुत कुछ सीखा, लेकिन यह सबसे खराब अनुभव था। बिजनेस क्लास का सबसे निराशाजनक अनुभव।'

 

उनके अनुसार, नशे में धुत यात्री ने बिजनेस क्लास के केबिन में दूसरे यात्रियों पर पेशाब कर दिया। सबसे हैरानी की बात यह कि लैंडिंग के बाद वह यात्री बिना किसी कार्रवाई के सामान्य तरीके से बाहर चला गया। शिवम ने सवाल उठाया कि क्या यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई कानून या नियम नहीं हैं? क्या बिजनेस क्लास में टिकट महंगा होने से ऐसे लोगों को छूट मिल जाती है? एक तरफ का फ्लाइट का टिकट करीब 80 हजार रुपये का था।

‘कोई महिला नहीं थी’

बिजनेस क्लास में सिर्फ 8 सीटें थीं। अच्छी बात यह रही कि उस समय कोई महिला यात्री वहां नहीं थी। शिवम ने लिखा, 'शुक्र है कोई महिला नहीं थी, वरना अकेली महिला यात्री के लिए यह कितना डरावना होता। फ्लाइट सबसे सुरक्षित यात्रा मानी जाती है, लेकिन ऐसे मामले सोचने पर मजबूर कर देते हैं।'

 

 

 

 

वीडियो में एक यात्री क्रू सदस्यों से पूछता सुनाई दे रहा है, 'आप लोग क्या कर रहे हैं?' शिवम खुद वीडियो में कह रहे हैं, 'भाई मैं यहां बैठा हूं, वह वॉशरूम से आया और वहीं पेशाब करने लगा। उसने इस आदमी पर कर दी, उसे पैंट बदलनी पड़ी। बिजनेस क्लास है भाई यह।' उन्होंने आगे बताया कि पूरा फ्लोर गीला हो गया था।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर सोशल मीडिया में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूजर ने लिखा, 'लोगों ने जल्दी पैसे कमाए लेकिन शिष्टाचार नहीं सीखा। एयर इंडिया को कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे यात्रियों को हमेशा के लिए उड़ान से रोकना चाहिए।'

 

एक अन्य ने कहा, 'फ्लाइट में शराब पर बैन लगना चाहिए, खासकर भारतीय यात्रियों पर। फ्री की दारू पर कुछ अंकल ज्यादा पी लेते हैं।'

 

कुछ ने एयरलाइन की मैनेजमेंट को खराब बताया, तो कुछ ने पुरानी घटनाओं का जिक्र किया। एक यूजर बोला, 'पहले भी ऐसा हुआ था, फिर भी कुछ नहीं सीखा।'

 

यह भी पढ़ें: ठाकरे का आखिरी किला ढहाने के लिए BJP-शिवसेना साथ, क्या हैं BMC चुनाव के समीकरण?

कुछ ने पक्ष में भी लिखा

हालांकि कुछ लोगों ने एयरलाइन का बचाव भी किया। एक ने लिखा, 'एयरलाइन की गलती नहीं, लोगों में बेसिक शिष्टाचार की कमी है।'

 

फिलहाल एयर इंडिया की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह मामला यात्रियों की सुरक्षा और फ्लाइट में शराब सर्व करने के नियमों पर फिर से सवाल उठा रहा है।

 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap