logo

ट्रेंडिंग:

DM के सामने ही भिड़ गए दो सांसद, लड़ाई का 7 मिनट का VIDEO वायरल

सोमवार को बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बात बाहर निकल कर देख लेने तक पहुंच गई।

rajkumar roat and manna lal rawat

राजकुमार रोत और मन्ना लाल रावत। Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

राजस्थान के डूंगरपुर में चल रही जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक अपने मुद्दे से भटक गई। बैठक में बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत मौजूद थे। दोनों अपने-अपने जिलों में विकास कार्यों की समीकक्षा के लिए आए थे। यह बैठक डूंगरपुर के जिला कलेक्टर ऑफिस में चल रही थी। बैठक में डीएम और जिले के विधायक भी मौजूद थे। मगर यह बैठक अचानक से झगड़े में बदल गई। सांसद राजकुमार रोत और मन्नालाल रावत तू-तू, मैं-मैं करते हुए हाथापाई तक आ पहुंचे, लेकिन पास ही खड़े सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया। सुरक्षाकर्मी जैसे ही वहां से हटे दोनों सांसद फिर से भिड़ गए। अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

राजकुमार रोत भारत आदिवासी पार्टी (BAP) और मन्नालाल रावत बीजेपी के सांसद हैं। दरअसल, राजकुमार रोत दिशा की बैठक में राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाने लगे तो मन्नालाल रावत अड़ गए कि निर्धारित बिंदुओं पर ही चर्चा होगी, लेकिन कुछ ही देर में बहस व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गई। दोनों सांसदों के बीच यह झगड़ा चलता रहा और लोग इस पूरे वाकये को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते रहे।

 

यह भी पढ़ें: बोलेरो-ट्रक एक्सिडेंट का VIDEO देखकर रूह कांप जाएगी, ड्राइवर की मौत

रोत ने मन्नालाल को तू बोला

बहस के दौरान किसी बात को लेकर राजकुमार रोत ने मन्नालाल रावत को तू बोल दिया, जिसपर बीजेपी सांसद भड़क गए। उन्होंने रोत से कहा कि मुझे तू कैसे बोल दिया। रावत आगे दिशा की बैठक को निर्धारित बिंदुओं के हिसाब से ही चर्चा करवाने पर अड़े रहे। इसपर राजकुमार रोत ने कहा कि अगर आपको राजनीति करनी है तो सभागार से बाहर जाइए।

 

 

 

पीएम मोदी का भी लिया नाम

बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत ने दिशा की बैठक में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। वहीं, बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद राजकुमार रोत ने एजेंडे से इतर जाकर राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाए। सांसद रोत ने कहा कि जनता से जुड़ी हर समस्या पर चर्चा करना उनका अधिकार है और वह डूंगरपुर की जनता की आवाज उठा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: कुत्ता काटने से मर गई भैंस, रायता पीने वाले 200 लोग सुई लगवाने क्यों पहुंचे?

 

इसी दौरान राजकुमार रोत ने मन्नालाल रावत पर बैठक का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। दोनों सांसद बहस करते हुए तू-तू, मैं-मैं करते रहे। इतने में आसपुर विधायक उमेश डामोर भी बहस में शामिल हो गए। यह बहस 15 मिनट तक चलती रही, मगर वहां मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने दोनों को शांत करवाया और फिर दिशा की बैठक हुई।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap