logo

ट्रेंडिंग:

77 लाख रुपये में क्यों बिका एक Cheeto? वजह चौंका देगी

एक ऑनलाइन ऑक्शन में पोकेमॉन के आकार का चीटो चिप्स 77 लाख में बिका है। जानिए क्या है इसकी खासियत और क्यों इतना महंगा बिका।

Image of Charizard Shape Cheeto

लाखों में बिका चीटो चिप्स।(Photo Credit: goldinco/ Instagram)

दुनिया में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें हैं, जो नीलामी में लाखों-करोड़ों रुपए में बिकती हैं लेकिन हाल ही में एक ‘चीटो’ चिप्स की नीलामी ने सबको हैरान कर दिया है। ऐसा इसलिए यह कोई साधारण ‘चीटो’ चिप्स नहीं है, बल्कि इसका आकार मशहूर पोकेमॉन कैरेक्टर चरिजार्ड (Charizard) जैसा है। इसकी खास बनावट की वजह से इसे एक अनजान खरीदार ने नीलामी में 77 लाख रुपए (लगभग 90,000 डॉलर) की भारी कीमत पर खरीदा है।

क्या है इस खास चीटो चिप्स का सफर

यह तीन इंच लंबे चीटो का इतिहास क्या है ये कोई नहीं जानता लेकिन आखिर में यह अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित एक खेल और ट्रेडिंग कार्ड की दुकान के मालिक पॉल बार्टलेट (Paul Bartlett) के पास पहुंची। उन्होंने इसे साल 2019 में eBay से खरीदा था। उस समय इसकी कीमत 500 डॉलर, भारतीय रुपयों में करीब 43,000 रुपए बताई जा रही थी लेकिन पॉल ने इसे केवल 350 डॉलर में लगभग 30,000 रुपए में खरीद लिया।

 

यह भी पढ़ें: 'ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर देंगे', कॉन्स्टेबल से बोले तेज प्रताप

 

पॉल बार्टलेट ने इस खास चीटो को प्लास्टिक में पैक कर एक तिजोरी में रख दिया और फिर उसे भूल ही गए। कई सालों तक वह चीटो यूं ही सुरक्षित पड़ी रही। साल 2023 में अचानक उन्हें इसकी याद आई और उन्होंने इसका फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। पोस्ट वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा। देखते ही देखते 'Cheetozard' (Cheeto + Charizard) नाम से यह ट्रेंड होने लगा।

खास बॉक्स में रखा गया चीटो

चीटो की अनोखी बनावट और कीमत को देखते हुए पॉल बार्टलेट इसे सुरक्षित रखना चाहते थे। उन्होंने कई कलेक्टिबल कंपनियों से कस्टम बॉक्स बनवाने की कोशिश की लेकिन सभी ने मना कर दिया। फिर उन्होंने अपने दोस्त जॉर्डन त्काच्सिक (Jordan Tkacsik) से मदद ली। जॉर्डन ने चार हिस्सों वाला खास तरह का केस तैयार किया, जिससे यह चीटो टूट-फूट और नमी से पूरी तरह सुरक्षित रहे। खास बात ये है कि यह केस उन्होंने बिना कोई शुल्क लिए तैयार किया।

 

यह भी पढ़ें: 5 लाख से 50 करोड़ तक ये हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रॉसब्रीड कुत्ते

 

इसके बाद पॉल बार्टलेट ने इस चीटो को बाद में नीलामी में रखा, जहां इसे एक गुमनाम खरीदार ने रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा। इस स्नैक को उसकी चार्जार्ड से मिलते-जुलते आकार की वजह से इतना नाम मिला।

Related Topic:#Viral News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap