logo

ट्रेंडिंग:

'रोहित शर्मा मोटे हैं', कांग्रेस नेता ने दिया विवादित बयान, भड़के फैंस

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर एक बॉडी शेमिंग करने वाला बयान दिया है। लोग उन पर भड़के हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Shama mohammad

डॉ शमा मोहम्मद |Photo credit: Dr. Shama Mohamed/X

भारतीय टीम लगातार तीसरा मैच जीतकर चैम्पियंस टॉफी 2025 के सेमीफाइल तक पहुंच चुकी है। हर तरफ रोहित शर्मा के कप्तानी की खूब प्रशंसा हो रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भरतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है। चैपियंस टॉफी में लगातार तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम मजबूती से ट्रॉफी को ओर बढ़ रही है। कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोहित शर्मा को लेकर एक भद्दी टिप्पणी की है। उन्होंने रोहित की बॉडी शेमिंग करते हुए कहा 'यह भारतीय टीम के इतिहास के सबसे अनइम्प्रेसिव कप्तान हैं।' हालांकि, उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है। 


कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा 'जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं।' 

 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में क्या होगा भारत का प्लान? रोहित शर्मा ने बताया

 

आगे उन्होंने दिल्ली चुनाव को मुद्दा बनाते हुए कहा ' मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है!' बाद में उन्होंने रोहित की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा 'वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है!'

कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी को लेकर क्या बोली कांग्रेस प्रवक्ता शमा? 

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ  शमा ने भारत न्यूजीलैंड मैच वाले दिन अपने सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  के बॉडी को लेकर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा 'एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से भारत के सबसे निष्प्रभावी (अनइम्प्रेसिव) कप्तान भी हैं।' पिछले कई सालों से रोहित अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल होते रहे हैं लेकिन वह अपने दमदार पारियों, शानदार फिल्डिंग और अपनी चतुर नीति से भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलवा कर बार-बार साबित करते आए है। मैच फिटनेस और रेगुलर फिटनेस में बहुत फर्क है और वो मैच के लिए  फिट रहते हैं।

रोहित शर्मा को बताया समान्य खिलाड़ी

शमा मोहम्मद रोहित की बॉडी शेमिंग करने के बाद यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने रोहित की तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करते हुए लिखा, 'उनसे पहले आए गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकियों की तुलना में उनमें ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है। वह एक साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी हैं जिनकी किस्मत अच्छी है कि भारत के लिए खेलने का मौका मिला रहा है।'

शमा की बात पर भाजपा नेता ने दिया प्रतिक्रिया 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद(पूनावाला) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा 'जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं!' 

 

आगे उन्होंने दिल्ली चुनाव को मुद्दा बनाते हुए कहा ' मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है!' बाद में उन्होंने रोहित की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा 'वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।'

 

पूनावाला ने कहा, 'भारत की संस्थाओं और उसके सशस्त्र बलों का विरोध करते हुए, बार-बार यह कहते हुए कि वे भारतीय राज्य के खिलाफ हैं। अब कांग्रेस भारतीय टीम के खिलाफ गई है।' साथ ही उन्होंने कहा 'कांग्रेस नेताओं ने रोहित शर्मा के शरीर के बारे में जिस तरह की टिप्पणियां की हैं। वह वास्तव में बॉडी शेमिंग और फैट शेमिंग हैं लेकिन वे यह भी साबित करते हैं कि कांग्रेस 'मोहब्बत की दुकान (प्यार की दुकान)' नहीं है, बल्कि 'नफरत के भाईजान (नफरत के संदेशवाहक)' है वास्तव में, 'अपमान के भाईजान (अपमान के दूत) हैं।'

 

पूनावाला ने राहुल गांधी के लगातार चुनाव हारने को लेकर कहा  'वे भारत की किसी भी सफलता के प्रतीक से चिढ़ते और घृणा करते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी और ट्रैक रिकॉर्ड पर सवाल उठाने वाले वही लोग हैं जो राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हारे थे। वही नेतृत्व जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में छह बार हार का सामना करना पड़ा है। '

 

आगे उन्होंने कहा 'अपनी चुनावी हार और अपने कप्तान का ख्याल रखो। वहां क्या प्रभावशाली है या अप्रभावी, इसका निर्णय करने की स्थिति भी नहीं है और फिर भी, जिस व्यक्ति के नेतृत्व में हमने 140 में से 100 मैच जीते हैं और जिसकी कप्तानी में हमने टी20 विश्व कप जीता है, उसे प्रभावहीन कहा जा रहा है। यह कांग्रेस की मूल मानसिकता को दर्शाता है। वे भारत, उसकी संस्थाओं और देश की किसी भी सफलता या उपलब्धि का विरोध करते हैं। इसीलिए, जब भारत ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया, तो कांग्रेस पार्टी बौखला गई और देश के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया।'

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली-गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

 


कैसा रहा रोहित शर्मा का प्रर्दशन?

जहां तक कप्तानी की बात है तो रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ फाइनल मैच में टीम को हार मिली थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने बिना कोई मैच गंवाए खिताब जीता था। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपने तीनों मैच जीत लिए हैं। इन तीनों ही टूर्नामेंट्स में रोहित के बल्ले का भी प्रभाव देखने को मिला है। जाहिर तौर पर रोहित की कप्तानी अभी तक कमाल रही है, जो उन पर उठा रहे सवालों का जवाब देने के लिए काफी है।

कांग्रेस मीडिया एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के इंचार्ज पवन खेड़ा ने लगाई फटकार 

पवन खेड़ा ने एक्स पर डॉ. शमा के बयान को लेकर उन्हें सतर्क रहने की बात कही है। उन्होंने कहा 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियाँ, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है'

 

अपने ही बयान पर पेश की सफाई

शमा मोहम्मद ने अपने ही बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा, 'यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं थी। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उनका वजन थोड़ा अधिक है, इसलिए मैंने बस इसके बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना वजह हमला किया गया है। जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है, यह कहने में गलत क्या है? यह एक लोकतंत्र है।'

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap