दिवाली नजदीक आते ही घरों में सफाई करने का रिवाज है। हर घर में सफाई महीनों से ही जोर-शोर से चलने लगती है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि दिवाली से पहले घर में साफ-सफाई करने से लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। अगर आपको सफाई के दौरान घर में रखे हुए लाखों रुपये मिल जाएं तो कैसा महसूस होगा? एक पोस्ट में रेडिट यूजर ने खुलासा किया है दिवाली सफाई में उनके परिवार को 2 लाख रुपये का छिपा खजाना मिला है। उसने '2025 की सबसे बड़ी दिवाली सफाई' के नाम से एक पोस्ट किया है।
पोस्ट में बताया कि उनकी मां को 2000 रुपये के पुराने नोटों में 2 लाख रुपये का खजाना मिला है। उसने लिखा, 'दिवाली की सफाई के दौरान, मेरी मां को 2000 रुपये के पुराने नोटों में 2 लाख रुपये मिले हैं। यह सभी नोट एक पुराने डीटीएच बॉक्स में छिपा हुआ मिला। शायद पापा ने नोटबंदी के समय वहां रखा हो और वह भूल गए। हमने अभी तक उन्हें नहीं बताया है।'
यह भी पढ़ें- 'अल्लाह ताला जल्दी ठीक करें', मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद के लिए की दुआ
पोस्ट हुआ वायरल
जैसे ही उस यूजर ने अपना पोस्ट किया, ऑनलाइन इन्हें काफी लोकप्रियता मिली। कई लोगों ने उसको सलाह भी दे डाली। एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि वह अभी भी नोट बदलवा सकते हैं। यूजर ने कहा, 'ये नोट धीरे-धीरे बंद होने के बावजूद अभी भी लीगल टेंडर हैं। आप इन्हें केवल 20 हजार रुपये की सीमा वाले RBI के निर्धारित ऑफिस में ही बदलवा सकते हैं।' जबकि दूसरे ने आगे कहा, 'भगवान मुझे इतना पैसा दे कि मैं 2 लाख रुपये जमा करने के बाद भूल जाऊं।'
तीसरे ने कहा, 'अगर आप इसे RBI के पास ले जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले अपने CA से सलाह लें और RBI को बताने वाले बहाने के बारे में भी उनसे सलाह लें।' किसी ने कहा, 'अपने नजदीकी RBI सेंटर पर जाएं और एफिडेविट भरने के बाद इन्हें बदलवा लें। ये 2000 रुपये के नोट बंद नहीं हुए हैं, बस चलन से हटाए गए हैं, बस याद रखें कि इन्हें 5-10 बैच में बदलें।'
यह भी पढ़ें- बहावलपुर नान, मुरीदके मीठा पान..., वायरल हो गया एयरफोर्स डे का मेन्यू
चलन में नहीं नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की। इस महीने की शुरुआत में जारी ऑफिसियल डेटा के अनुसार, 5,884 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट अभी भी चलन में थे। इसके बाद बचे हुए 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जिसका मतलब है कि अब तक मौजूद 98.35 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं।
2000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 2023 से RBI के 19 ऑफिस में है जो इसी के लिए निर्धारित किए गए हैं। ये ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।