भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आई थी। बुधवार को इसे 93 साल पूरे हो गए। वायुसेना की 93वीं सालगिरह पर एक कार्यक्रम हुआ था, जिसका मेन्यू कार्ड अब वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि मेन्यू में व्यंजनों के नाम इस तरह रखे गए थे, जो पाकिस्तान के खिलाफ वायुसेना की कार्रवाई दिखा रहे थे। वायुसेना ने अपने मेन्यू में 'रावलपिंडी चिकन मसाला' और 'बालाकोट तिरामिसू' जैसे नाम रखे थे।
वायुसेना के इस कार्यक्रम का मेन्यू कार्ड लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) केजेएस ढिल्लों ने X पर शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ '#OperationSindoor' का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें-- 'अपने लोगों पर बम गिराता है', UN के मंच से भारत की PAK को फटकार
क्या था वायुसेना के मेन्यू में खास?
वायुसेना के मेन्यू में उन जगहों के नाम का इस्तेमाल किया गया है, जहां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर हमला किया था।
इस मेन्यू में पाकिस्तान के उन एयरबेस का नाम लिखा गया है, जिन्हें वायुसेना ने तबाह कर दिया था। इस मेन्यू में 'रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला', 'रफीकी रारा मटन', 'भोलारी पनीर मेथी मलाई', 'सुक्कूर दाल मखनी', 'जैकोबाबाद मेवा पुलाव' और 'बहावलपुर नान' रखी गई थी।
इनके अलावा डेजर्ट में 'बालाकोट तिरामिसू', 'मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा' और 'मुरीदके मीठा पान' था।
यह भी पढ़ें-- सुबह की बजाय रात 1 बजे क्यों किया PAK पर अटैक? CDS चौहान ने बताया राज
ऑपरेशन सिंदूर से क्या कनेक्शन?
22 अप्रैल को पहलगाम अटैक के जवाब में भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात 1 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन में वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
वायुसेना की इस कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 4 दिन तक चले सैन्य टकराव में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सेना के 11 एयरबेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया था।
वायुसेना ने पाकिस्तान के जिन 11 एयरबरेस को उड़ा दिया था, उनमें चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, चकवाल में मुरीद, सुक्कूर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल हैं।
इनके अलावा, 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को उड़ाया था, उनमें मुरीदके में बना लश्कर-ए-तैयबा का मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश का मरकज सुभान अल्लाह और मुजफ्फराबाद में लश्कर का सवाई नाला कैंप भी शामिल था।
भारतीय वायुसेना के मेन्यू में 'बालाकोट' का भी जिक्र है, जहां फरवरी 2019 में एयर स्ट्राइक हुई थी। तब पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के ठिकानों पर बमबारी की थी।