logo

ट्रेंडिंग:

फोन चोर को पकड़कर पीटा, जेब से निकले 15 फोन, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मोबाइल चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा और उसके पास से 15 फोन जब्त किए। गांव वालों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

Greater Noida

मोबाइल चोर, Photo Credit: Social Media

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पिछले दिनों अलग-अलग इलाकों से मोबाइल फोन लूट के कई मामले सामने आ चुके हैं। चोर इतने बेखौफ घूम रहे हैं कि राह चलते लोगों का मोाबाइल छिनकर भाग जा रहा थे। चोर बाइक पर आते और मोबाइल छिनकर फरार हो जाते हैं और लोग कुछ नहीं कर पा रहे थे। इलाके में चोरों का इतना खोफ है कि लोग जेब से फोन बाहर निकालने से डरने लगे हैं। पुलिस में शिकायत करते थे लेकिन पुलिस की कार्रवाई से भी कोई फर्क नहीं पड़ता था। अब एक बाइक सवार चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

 

एक के बाद एक कई घटनाएं इस इलाके में हो रही थीं। शनिवार को दो बाइकसवार बदमाशों ने भी मोबाइल छिनकर भागने की कोशिश की। हैरानी की बात तो यह है कि यह घटना डीएम के घर के पास हुई है। ग्रेटर नोएडा के लखनावली में जब इन बाइक सवारों ने फोन चुराने की कोशिश की तो गांव वालों ने इसे पकड़ लिया। चोर ने मोबाइल छिनकर भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद चोर की अच्छे से पिटाई की गई।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई में बम की धमकी देने वाला निकला ज्योतिषी, पुलिस ने क्या बताया?

चोर के पास थे 15 मोबाइल

5 सितंबर को सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव में यह घटना हुई है। जिस चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा है उसकी पहचान फुरकान के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला के ककोड थाना क्षेत्र के झाझर गांव का रहने वाला है। 22 साल के इस युवक के पास से अलग-अलग कंपनियों के 15 मोबाइल बरामद हुए। यह सारे फोन उन्होंने चोरी करके ही जमा किए थे। गांव वालों ने जब उसे पकड़ा तो उसकी तलाशी ली, जब उसके पास से इतने सारे फोन बरामद हुए तो गांव वालों ने उसको खूब पीटा। इसके बाद गांव वालों ने उससे सारे फोन बरामद कर लिए और उसका फोन भी जब्त कर लिया।

वीडियो आया सामने

इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ रखा है। ग्रामीण युवक की तलाशी ले रहे हैं। युवक की जेब से एक के बाद एक कई फोन निकले। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को फोन किया। युवक की हालत देखकर पता चल रहा है कि गांव वालों ने उसकी पिटाई भी की है। घटना के बाद गांव वालों ने फोन और आरोपी दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा', ट्रंप के बयान पर क्या बोले PM मोदी?

दूसरे आरोपी की तलाश

मोबाइल चोरी की इस घटना को अंजाम देने के लिए जो दो लोग आए थे। इनमें बाइक चला रहा युवक फरार हो गया। गांव वालों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फुरकान को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने इलाके में हुई चोरी की घटनाओं को देखते हुए फरार आरोपी की तलाश के लिए एक टीम बना दी है। गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस फुरकान से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह दोनों अकेले थे या इस चोरी के पीछे कई लोगों का हाथ है। 

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap