logo

ट्रेंडिंग:

पति को छोड़ा, फुफेरे भाई से हुआ प्यार, पति ने शादी करा दी

सोशल मीडिया पर इस प्रेम कहानी की खूब चर्चा है। लोग पूर्व पति के साथ सहानुभूति जता रहे हैं।

Viral News

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit: Google Gemini

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

1999 में एक फिल्म आई थी हम दिल दे चुके सनम। फिल्म सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर बुनी गई है। ऐश्वर्या, अजय देवगन की पत्नी बनी होती हैं लेकिन उन्हें सलमान खान से प्यार होता है। अजय देवगन भोले-भाले वकील बने हैं, जो अपनी पत्नी को, उसके प्रेमी से मिलवाने के लिए कसम ले लेते हैं। कुछ ऐसी ही स्टोरी बिहार के कुंदन कुमार की है। उन्होंने भी अपनी पत्नी की शादी, उसके फुफेरे भाई से कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। 

रानी बिहार के हाजीपुर की रहने वाली हैं। वह तीन बच्चों की मां हैं। कुंदन उनके पहले पति हैं, जिनसे साल 2011 में उन्होंने लव मैरिज की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। 5 साल से रानी का अफेयर अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से चलने लगा। इंस्टाग्राम पर दोनों इतने करीब आए कि शादी के लिए तैयार हो गए।

यह भी पढ़ें: 79 साल के करोड़पति को बेटा पैदा करने के लिए चाहिए जवान बीवी, लाखों देने को तैयार

पति को छोड़ा, फुफेरे भाई से की कोर्ट मैरिज

रानी ने अपने पति कुंदन को छोड़ दिया। उसने पति को छोड़कर, गोबिंद से कोर्ट मैरिज कर ली। दिलचस्प बात यह है कि पति के साथ उसका तलाक भी नहीं हुआ था। कुंदन अकेले रह गए, रानी ने गोबिंद का हाथ थाम लिया। रानी का कहना है कि कुंदन उसे प्रताड़ित करता था, मारपीट करता था।

 

पति ही बना पत्नी की शादी का गवाह

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कुंदन कुमार ने खुद इस नई शादी में गवाह बनकर रानी को विदा किया। उन्होंने कहा कि रानी उनके साथ खुश नहीं थी, इसलिए उन्होंने उसकी खुशी के लिए उसे रोकने की बजाय आजाद कर दिया और शादी में मदद की। 

कुंदन:-हम दोनों प्यार करते थे, हमारे 3 बच्चे हैं और हमने भी लव मैरिज की थी।

बच्चे किसके साथ रहेंगे?

रानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बच्चे अपने पिता के साथ रहेंगे। रानी अपने नए पति के साथ जीवन की नई शुरुआत कर रही हैं। गोबिंद ने कहा कि उसे पूरा भरोसा है कि रानी अब उसे नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी के समर्थन में धरना, दरांती लहराई, जेल गईं, कौन हैं ज्योति अधिकारी?

कहां का है मामला?

यह मामला, वैशाली के जिला अदालत का है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि ऐसे तो रिश्तों की मर्यादा टूट जाएगी। कुछ लोग इसे नए जमाने की बुराई बता रहे हैं। कुछ लोग पति की तारीफ कर रहे हैं कि उसने अपनी पत्नी का ख्याल रखा और उसकी इच्छा का सम्मान किया।  

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap