सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने बेंगलुरु में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में एक युवक कथित तौर पर शराब के नशे में एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौज करता दिख रहा है। यह घटना बेंगलुरु के इंदिरानगर 100-फुट रोड पर स्थित एक पब के पास की बताई जा रही है। वीडियो के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस की टीम ने युवक को रूटीन ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के लिए रोका था। इसी दौरान उसने कथित तौर पर चिल्लाना शुरू किया और महिला अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया।
वीडियो में वह अधिकारी से कहता सुनाई देता है कि वह कन्नड़ की बजाय हिंदी या अंग्रेजी में बात करें, क्योंकि उसे स्थानीय भाषा समझ नहीं आती। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक अपनी आवाज उठाते हुए अधिकारी को डराने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: थलापति विजय की रैली में 6 बच्चों समेत 29 की मौत, 45 घायल
वायरल वीडियो में क्या बोल रहा है युवक
यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। युवक वायरल वीडियो में कह रहा है कि बुला लो जिसे बुलाना हो। 'मैं नहीं जानता तुम क्या बोल रही हो।' महिला पीएसआई के साथ भिड़ने पर युवक के व्यवहार की आलोचना हो रही है। युवक को हिंदी भाषी बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने पर बड़े पैमाने पर लोग कार्रवाई की मांग की रहे थे। बेंगलुरु पुलिस ने वीडियो साझा करके कार्रवाई की पुष्टि की है, हालांकि युवक का ब्योरा साझा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, फाइनल में कौन मारेगा बाजी? वसीम अकरम ने बताया
पुलिस ने दी चेतावनी
इस घटना के जवाब में, बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में कहा गया,
'शराब के नशे में हद पार करना सीधे पुलिस कार्रवाई की ओर ले जाता है। सोच-समझकर काम करें नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे!'