logo

ट्रेंडिंग:

गोलगप्पे का 'महाकुंभ', पानी पुरी वाले ने लगा दी ऑफर्स की झड़ी

एक गोलगप्पे वाले ने कुछ ऐसे ऑफर निकाले हैं जो हर किसी को हैरान कर रहे हैं। इस दुकान पर एक बार पैसे देकर आप पूरी जिंदगी मुफ्त में गोलगप्पे खा सकते हैं।

panipuri

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

आपने कई बार सुना होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां बिजनेस बढ़ाने और अपनी प्रसिद्धि के लिए समय-समय पर नए-नए ऑफर निकालती हैं। ऐसे ऑफर में लाइफटाइम मेंबरशिप वाले ऑफर, बाई वन गेट वन फ्री जैसे ऑफर या फिर भारी डिस्काउंट वाले ऑफर दिए जाते हैं। कई बार लोग उस ऑफर को खूब इन्जॉय भी करते हैं। कुछ ऐसा ही ऑफर महाराष्ट्र के नागपुर में विजय मेवालाल गुप्ता ने निकाला है। यह ऑफर गोलगप्पे पर लगाया गया है। इस ऑफर की सबसे खास बात यह है कि यह ऑफर 1 रुपये से लेकर 99 हजार तक का है। एक ऑफर ऐसा भी है जिसके तहत आप पूरी जिंदगी मुफ्त में गोलगप्पे खा सकते हैं।

 

नागपुर के विजय मेवालाल गुप्ता ने गोलगप्पे के व्यवसाय में अनोखे ऑफर्स से लोकप्रियता हासिल की है। जिसमें 99,000 रुपये में जीवनभर के लिए अनलिमिटेड गोलगप्पे खाने का ऑफर शामिल है। 151 गोलगप्पे खाने पर 21,000 रुपये का इनाम और 1 रुपये में 40 गोलगप्पे खाने का ऑफर भी है। इन खास ऑफर्स ने ग्राहकों को उत्साहित किया है। मेवालाल ने सभी ऑफर्स के अलग-अलग नामकरण भी कर रखे हैं। जैसे महाकुम्भ ऑफर, लाडली बहिन ऑफर जैसे नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 

 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में जयशंकर से ऐसा क्या पूछा कि स्याही लगी उंगली दिखाने लगे?

क्या है लाइफ टाइम ऑफर?

इस ऑफर की सबसे खास बात ये है कि मात्र 99,000 रुपये में जीवनभर गोलगप्पे खाने का मौका मिलता है। जी हां, आपने सही सुना। 99,000 रुपये देकर आप जीवनभर जितने चाहें उतने गोलगप्पे खा सकते हैं। इसके अलावा, एक और ऑफर है जिसमें अगर कोई एक बार में 151 गोलगप्पे खा लेता है, तो उसे 21,000 रुपये का इनाम मिलेगा। 

क्या है महाकुंभ ऑफर?

विजय मेवालाल ने लाइफ टाइम ऑफर के साथ महाकुंभ ऑफर भी लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत, आप सिर्फ 1 रुपये में गोलगप्पे खा सकते हैं लेकिन इसके लिए एक शर्त है। 1 रुपये वाला ऑफर उन लोगों के लिए है जो एक बार में 40 गोलगप्पे खा सकते हैं। इसके साथ मेवालाल ने और भी कई ऑफर रिलीज किए हैं।

लाडली बहिन योजना ऑफर

सरकार की योजनाओं की तरह मेवालाल ने भी एक ऐसा ऑफर लॉन्च किया है। यह योजना खास महिलाओं के लिए है। इस योजना के तहत, महिलाएं सिर्फ 60 रुपये में एक बार में जितने चाहें उतने गोलगप्पे खा सकती हैं। यह ऑफर वाकई में महिलाओं के लिए एक तोहफा है।

 

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी पर क्या बोला भारत?


195 का टॉपअप

यह ऑफर मोबाइल रिचार्ज की तरह है। इस ऑफर के तहत 195 रुपये में एक महीने के लिए अनलिमिटेड गोलगप्पे खाने का ऑफर है। कुछ इस प्रकार की बिजनेस स्ट्रैटजी के साथ मेवालाल गुप्ता गोलगप्पे का अच्छा बिजनेस कर रहे हैं।

क्यों बनाए इस तरह के ऑफर?

विजय का मानना है कि आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग सालभर में गोलगप्पे पर काफी पैसे खर्च कर देते हैं। ऐसे में उनका यह ऑफर लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। विजय ने बताया, 'हमारे यहां 1 रुपये से लेकर 99,000 रुपये तक के ऑफर हैं। एक दिन के ऑफर से लेकर लाइफटाइम प्लान तक, सब कुछ उपलब्ध है। अभी तक दो लोग 99,000 रुपये वाला ऑफर ले चुके हैं। मैं अपने ग्राहकों को आगे आने वाली महंगाई से बचाना चाहता हूं।' विजय ने कुछ इस तरह की सोच रखकर अलग-अलग गोलगप्पा पैकेज लॉन्च किए हैं।

 

एक ग्राहक, ने कहा, 'हम हर दूसरे दिन यहां आते हैं। यहां 195 रुपये में एक महीने के लिए अनलिमिटेड गोलगप्पे खाने का ऑफर है। उनका गोलगप्पे बहुत स्वादिष्ट होते हैं और वह काफी मशहूर हो गए हैं। उनका मिलनसार स्वभाव सबको खुश कर देता है।'


वहीं, दूसरी ओर एक ग्राहक ने कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर इस स्टॉल के बारे में देखा था और ऑफर्स ट्राई करने के लिए उत्सुक थी। मैंने एक छोटा सा ऑफर चुना और यह एक शानदार अनुभव था।' ऐसे बहुत से ग्राहक मेवालाल की दुकान पर आते रहते हैं। विजय मेवालाल का ये ऑफर मार्केट से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है। लोग इनके बिजनेस स्ट्रैटजी की सराहना कर रहे हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap