देश में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वैसे तो देख कर यह लग रहा है कि वीडियो काफी पुराना है पर इसमें एक बच्ची को अपनी टीचर के लिए मासूमियत देखकर सभी का दिल पिघल रहा है। दिव्या डीजे नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर टीचर और बच्ची के बीच के रिश्ते के लिए लोगों ने कई प्यार भरें कमेंट किए हैं।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची अपने टीचर को तोहफा दे रही है। 5 सितंबर यानी टीचर डे के दिन रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में लड़की बड़े प्यार से अपने टीचर के पास जाती है और उनको गिफ्ट देती है। गिफ्ट देने के बाद बच्ची ने महिला टीचर को 'हैप्पी टीचर डे' कहा। इस गिफ्ट में एक पेन और हाजमोला का एक पैकेट था। यह दोनों चीज हाथ से बने कागज के लिफाफे में डालकर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ABVP ने जीत का परचम लहराया
टीचर ने बड़े प्यार से लिया तोहफा
टीचर ने बच्ची के हाथ से बड़े प्यार से गिफ्ट लिया। गिफ्ट लेते समय बच्ची का एक वीडियो भी बनाया जिसमें वह अपनी स्टूडेंट से गिफ्ट के बारे में पूछ रही है और बच्ची एक-एक करके बता भी रही है। इसे देखकर यूजर्स ने बच्ची की बड़ी तारीफ की। सभी का यही कहना है कि भले ही गिफ्ट छोटा है पर बच्ची का अपने टीचर के लिए प्यार और सम्मान बहुत ज्यादा है।
यह भी पढ़ें-ओडिशा: पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, 10 घायल
इस वीडियो को 6 सितंबर को अपलोड किया गया था, लेकिन हाल ही में इसे काफी लोकप्रियता मिली है। इसे अब तक 1.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसमें लोगों ने कई कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'टीचर डे का सबसे खूबसूरत वीडियो'। एक ने लिखा, 'इस छोटी बच्ची की भावनाएं हीरे की तरह अनमोल हैं।' एक और ने लिखा, 'प्योर इमोशन, कोई नाटक नहीं, कोई महंगापन नहीं, बस प्यार। देवी उसे उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें। लव यू, राजकुमारी। रानी।'