logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तानी मंत्री ने कर दिया पिज्जा हट का उद्घाटन, वह भी नकली निकल गया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सियालकोट में नकली पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन करके विवादों में आ गए हैं।

Pizza Hut Pakistan

ख्वाजा आसिफ। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह कभी अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं तो कभी अपनी हरकतों की वजह से। इस बार ख्वाजा आसिफ एक 'पिज्जा' आउटलेट का उद्घाटन करने की वजह से ऑनलाइन ट्रोल हो रहे हैं। ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में पिज्जा हट ब्रांड के तहत चल रहे एक बिना इजाजत आउटलेट का उद्घाटन कर दिया, जिससे लोग उनका मजाक बनाने लगे।

 

दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने जिस पिज्जा हट ब्रांड के नए आउटलेट का उद्घाटन किया वह नकली आउटलेट था। यह विवाद तब सामने आया जब 'पिज्जा हट पाकिस्तान' ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर खुद को इस नए आउटलेट से अलग कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं 150 कट भी लगा दूंगा लेकिन...', पंजाब 95 पर ऐसा क्यों बोले हनी त्रेहान?

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, 'पिज्जा हट पाकिस्तान अपने कीमती ग्राहकों को सूचित करता है कि सियालकोट कैंटोनमेंट में हाल ही में पिज्जा हट के नाम और ब्रांडिंग का गलत इस्तेमाल करते हुए एक नकली आउटलेट खोला गया है।'

 

पिज्जा हट ने साफ किया कि आउटलेट का ग्लोबल ब्रांड से कोई कानूनी या ऑपरेशनल संबंध नहीं है। इसमें कहा गया, 'यह आउटलेट पिज्जा हट पाकिस्तान, या यम! ब्रांड्स से जुड़ा नहीं है। यह पिज्जा हट इंटरनेशनल रेसिपी, क्वालिटी प्रोटोकॉल, फूड सेफ्टी और ऑपरेशनल स्टैंडर्ड को फॉलो नहीं करता है।'

 

यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड-वेनेजुएला-कनाडा को बनाया अमेरिका का हिस्सा! ट्रंप ने जारी किया नया मैप

कानूनी कदम उठा रहा पिज्जा हट

पिज्जा हट पाकिस्तान ने कहा कि उसने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए औपचारिक कानूनी कदम उठाए हैं। कंपनी ने पुष्टि करचे हुए बताया कि उसने कथित ट्रेडमार्क उल्लंघन को रोकने और अपने ब्रांड की पहचान के आगे गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है।

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैल गई, जिससे विवाद हो गया। सोशल मीडिया के यूजर्स ने मंत्री ख्वाजा आसिफ को ट्रोल करते हुए सवाल उठाया कि एक सीनियर मंत्री बिना यह जांचे कि यह असली है या नहीं, किसी दुकान का उद्घाटन कैसे कर सकते हैं।

 

 

 

 

'एक्स' पर एक यूजर ने ख्वाजा आसिफ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिज्जा हट के एक नकली आउटलेट का उद्घाटन किया...और इन्हें कश्मीर चाहिए!' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये मुल्क ही मजाक है।'

Related Topic:#Pakistan News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap