logo

ट्रेंडिंग:

ट्रेन साफ रखने के लिए की अपील, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बिहार का एक युवक ट्रेन में अपने साथी यात्रियों से कचरा ना फैलाने और सफाई रखने की अपील कर रहा है। अब इस वीडियो पर खूब चर्चा हो रही है।

Viral

ट्रेन में सफाई रखने की अपील करता युवक, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार के एक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेन में सवार यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि ट्रेन में सफाई का ध्यान रखें। वह अपने साथी यात्रियों से ट्रेन में सफर करते हुए प्लास्टिक बैग लेकर चलने की अपील करते हैं ताकि उसमें कचरा रखा जा सके और बाद में उसे डस्टबिन में फेंका जा सकते। हिंदी और भोजपुरी में युवक की यह अपील लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग सोशल मीडिया पर युवक की तारीफ कर रहे हैं। 

 

वीडियो में युवक ट्रेन में अपनी सीट पर उठकर कहता है, 'सरकार ने यह ट्रेन दी है और यह हमारी संपत्ति है। अगर अपने सामान के बड़े-बड़े बैग हम लेकर चल सकते हैं तो एक छोटा प्लास्टिक का थैला भी हम साथ लेकर चल सकते हैं। जो भी यहां पर सामान बेचने आ रहा है, हम उससे सामान ले रहे हैं और कचरा सीट के नीचे ही फेंक रहे हैं।' इसके बाद वह सभी लोगों से सवाल करते हैं कि क्या यह सही है। 

 

यह भी पढ़ें-- कुत्ते क्यों छिपाते हैं खाना? क्या यह कोई बीमारी या आपदा का संकेत है?

जागरूक करने का अनोखा तरीका

युवक ने अपने साथियों से कहा, 'हम बोलते रहेंगे कि भारत गंदा है और बिहार गंदा है लेकिन खुद गंदगी फैलाएंगे। अपनी आदत को सुधार लें। अगर आप कुछ खा रहे हैं तो अपने साथ एक बैग या कुछ ऐसा सामान रखें जिससे बाद में उसे डस्टबिन में फेंका जा सके। जागरूक रहना पड़ेगा, सिर्फ पढ़ाई लिखाई करने से काम नहीं चलेगा।' इसके बाद युवक लोगों को यही बात भोजपुरी में भी बताता है।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

लोगों को इस युवक का यह तरीका बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि बिना किसी नारे और ड्रामा के इस युवक ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। बदलाव की शुरुआत ऐसे ही लोग करते हैं। बिहार के युवा बदलाव के लिए तैयार हैं।

 

एक युवक ने लिखा कि यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। हर एक शिक्षित और सभ्य व्यक्ति को इस तरह का काम करना चाहिए ताकि देश को बदला जा सके। एक व्यक्ति ने लिखा कि हमें इस युवक के जैसे और भी लोगों की जरूरत है। बदलाव उन्हीं के साथ शुरू होता है जो खुद को बदलते हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- सीने पर 'बोझ' से, ग्लैमर वर्ल्ड की एंट्री तक, ब्रेस्ट इंप्लांट्स का लेखा-जोखा

लोगों ने रेलवे पर भी उठाए सवाल

युवक के इस प्रयास के लिए लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'अब तो देश के नागरिक भी अपनी ड्यूटी निभाने लगे हैं और जिम्मेदारी से दूसरों को भी उनकी ड्यूटी के बारे में बता रहे हैं लेकिन रेलवे कम जिम्मेदार होगा। अगर नागरिक डस्टबिन में कचरा डालेंगे तो रेलवे कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर डस्टबिन खाली कर देंगे। हमें इस बारे में भी सोचना चाहिए और सख्त नियम बनाने चाहिए। 

Related Topic:#Viral Video

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap