logo

ट्रेंडिंग:

'हम शास्त्र से और आप शस्त्र से सुधार रहे', सैनिकों से बोले प्रेमानंद महाराज

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने सीमा पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके देश सेवा की सराहना की। साथ ही अध्यात्म और देश की सुरक्षा के बीच के रिश्ते को भी उजागर किया।

Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हाल ही में वृंदावन के संत प्रेमानंद से मुलाकात करने भारतीय सेना के कुछ जवान पहुंचे थेसोशल मीडिया पर इस मुलाकात का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा हैइस दौरान महाराज ने सैनिकों के प्रति गहरा सम्मान दिखाते हुए एक उनको प्रेरणा दीउन्होंने देश की रक्षा में तैनात जवानों के साहस को सलाम करते हुए कहा कि सेनिकों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणा का काम करती हैसैनिकों से बात करते हुए प्रेमानंद ने कहा कि हम शास्त्र के माध्यम से लोगों के मन को सुधार रहे हैं और आप शस्त्र के माध्यम से देश की सीमाओं और शांति व्यवस्था को सुधार रहे हैं

 

प्रेमानंद ने स्पष्ट किया कि देश की प्रगति के लिए ज्ञान यानी शास्त्र और शक्ति यानी शस्त्र दोनों का साथ होना बहुत जरूरी है

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी नेता जिसके ट्रांसफॉर्मेशन के चर्चे भारत तक, कौन हैं मरियम औरंगजेब?

प्रेमानंद ने क्या कहा?

प्रेमानंद जी ने सैनिको से कहा, 'अगर आपने देश के लिए अपने प्राण समर्पित किए हैं, तो हमने भी देश के लिए अपना पूरा जीवन और तपस्या समर्पित की हैहम हृदय से देश के सभी सैनिकों को आशीर्वाद देते हैं कि वे स्वस्थ रहें, अपने परिवार के साथ सुखी रहें और निश्चिंत होकर देश की सेवा करते रहेंआप यह विश्वास रखें कि हमारे देश के ऋषि-मुनियों की तपस्या आज भी जारी है, वह समाप्त नहीं हुई है।'

आगे उन्होंने कहा, 'हम दोनों ही अपने-अपने तरीके से देश की रक्षा कर रहे हैंआप शस्त्रों के माध्यम से और हम शास्त्रों के माध्यम सेहम शास्त्रों से लोगों की सोच और बुद्धि को सुधारने का कार्य कर रहे हैं, जबकि आप उन विकृत तत्वों का अंत कर रहे हैं जो समाज के लिए कैंसर की तरह हैंहम भीतर से सुधार कर रहे हैं और आप बाहर सेइसलिए आप बिना किसी संकोच के गर्व के साथ अपना कर्तव्य निभाइए।'

 

यह भी पढ़ें: 'रात में दो मर्दों के बीच लेटी थी...', पत्नी की हत्या करके थाने पहुंचा पति

 

उन्होंने कहा कि जब देश का जवान सीमा पर जागता है, तभी पूरा देश चैन की नींद सो पाता हैमहाराज ने सैनिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे केवल अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे बल्कि एक महान धर्म का पालन कर रहे हैंमहाराज ने आगे कहा कि जैसे एक संत समाज को कुरीतियों और बुराइयों से बचाने के लिए शास्त्रों का सहारा लेता है, वैसे ही एक सैनिक बाहरी दुश्मनों से देश को बचाने के लिए शस्त्र का इस्तेमाल करता है

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap