राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह एक महिला के हाथ पर एक अधिकारी के नाम फरमान लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री जी का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एक महिला उनके पास गौशाला निर्माण में आ रही रुकावटों की शिकायत लेकर किरोड़ी लाल मीणा के पास पहुंची थी। किरोड़ी लाल मीणा ने महिला की बात सुनकर महिला की हथेली पर ही आदेश लिख दिया।
किरोड़ी लाल मीणा 1 दिसंबर को एयरपोर्ट के पास एक चाय की दुकान पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। कई लोग अपनी समस्याएं लेकर मंत्री से मिलने के लिए लाइन में लगे थे। इस लाइन में एक महिला भी थी। उस महिला ने गौशाला के निर्माण में रुकावटों के बारे में मंत्री को बताया। किरोड़ी लाल मीणा ने महिला की हथेली पर आदेश लिख कर उसके नीच सिग्नेचर कर दिए। उन्होंने कहा कि अगर अब किसी ने गौशाला का काम रोका तो वे खुद मौके पर खाट डालकर बैठ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी खाली कर सकती हैं सरकारी आवास, नया घर बनकर तैयार
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जब महिला के हाथ पर अधिकारियों के लिए आदेश लिख रहे थे उस समय पास खड़े लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मंत्री का यह खास अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। मंत्री ने महिला के हाथ पर लिखा, 'गौशाला का काम कोई नहीं रोकेगा।' इसके नीचे उन्होंने सिग्रेचर भी किए। किराड़ी लाल मीणा ने महिला के हाथ पर यह भी लिख दिया कि वह 4 दिसंबर को खुद दौसा आ रहे हैं।

जब मंत्री महिला के हाथ पर लिख रहे थे उस समय महिला से उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गौशाला का काम रोका तो वह खुद मौके पर खाट डालकर बैठ जाएंगे। उनका यह अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। लोग लिख रहे हैं कि ऐसे नेता हर राज्य में होने चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा ने महिला के बाद अन्य लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही उनको हल करने के आदेश अधिकारियों को दिए। इस जनसुनवाई के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: RJD नेता के खिलाफ आपराधिक गिरोह चलाने का आरोप, पुलिस ने ED को सौंपी रिपोर्ट
क्या अधिकारी मानेंगे आदेश?
किरोड़ी लाल मीणा ने महिला से कहा, 'अफसरों को बता देना, यही मेरा आदेश है। 4 तारीख को मैं खुद मौके पर आऊंगा।' इस वीडियो में कुछ लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अधिकारी उनका आदेश मानेंगे या नहीं। कुछ लोगों ने कहा कि अधिकारी कागज पर लिखे आदेशों को तो मानते नहीं हथेली पर लिखे आदेश को क्या मानेंगे। हालांकि, अब देखना होगा कि क्या गौशाला का काम पूरा हो पाता है या नहीं और किरोड़ी लाल मीणा 4 दिसंबर को दौसा जाएंगे भी या उन्होंने महिला से झूठ बोला। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनका पहला उद्देश्य है और आगे भी जनसुनवाई का सिलसिला जारी रहेगा।