उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक होटल परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब सिंगिंग और डासिंग के लिए दर्जनों युवतियां इकट्ठा हुई थीं। होटल में दर्जनों युवतियां सिंगिंग और डासिंग के लिए 'ऑडिशन' देने पहुंची थीं। मगर, ऑडिशन के बीच में वहां हिंदूवादी संगठन से जुड़ा एक शख्स पहुंच गया और वहां युवतियों के कपड़ों को लेकर हंगामा करने लगा।
देखते ही देखते शख्स द्वारा किया गया हंगामा बहस में बदल गया। इससे होटल के हॉल का माहौल गर्म हो गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें एक युवती को शख्स भारतीय परिधान पहनने के लिए कह रहा है, जबकि वहां मौजूद युवतियों ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई।
यह भी पढ़ें: उत्तर बंगाल में बारिश से 20 की मौत; दर्जनों लापता; दौरा करेंगी CM ममता
तीन अक्टूबर की है घटना
यह घटनाक्रम तीन अक्टूबर का बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब सामने आया है। बताया गया है कि खुद को हिंदूवादी संगठन का सदस्य बताते हुए शख्स आयोजकों की अनुमति के बिना होटल के बेसमेंट में आयोजित किए जा रहे ऑडिशन स्थल पर पहुंच गया और लड़कियों के कपड़ों को अनुचित बताते हुए उन्हें तुरंत वहां से जाने के लिए दबाव बनाने लगा।
लड़कियों ने सुनाई खरी-खरी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स लड़कियों को ऋषिकेश की संस्कृति को ‘खराब ना करने’ और ‘यह सब बंद करने’ के लिए कह रहा है। उसे यह कहते सुना जा सकता है, 'यह हमारी संस्कृति नहीं है तो नहीं है।' वीडियो में ऑडिशन दे रही लड़कियां भी उससे बहस करती और उसे खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं। लड़कियां यह तर्क देती सुनाई दे रही हैं कि जब उनके माता-पिता को उनके कपड़ों से कोई दिक्कत नहीं है, तो किसी बाहरी व्यक्ति को उन्हें टोकने का कोई अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर नशे में गृह मंत्री शाह को लेने पहुंचा था अधिकारी, सस्पेंड
शख्स को खरी-खोटी सुना रही इन लड़कियों की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। हालांकि, ऋषिकेश पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी होने से इनकार किया है।
होटल मैंनेजमेंट ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक, ये ऑडिशन चार अक्टूबर को लायंस क्लब रॉयल के दीवाली मेले के लिए आयोजित डांसिंग-सिगिंग कॉम्पिटिशन के तहत लिए जा रहे थे। बाद में, होटल में नगर निगम की बैठक में भाग लेने पहुंचे ऋषिकेश के महापौर शंभु पासवान भी हंगामे की जानकारी मिलने पर होटल पहुंचे और वहां मौजूद लड़कियों की हौसला-अफजाई की।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि ऋषिकेश लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऑडिशन स्थल पर प्रवेश करने से पहले आयोजकों की अनुमति लेनी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि क्लब पिछले पांच सालों से लगातार डांसिंग और सिगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कर रहा है।
पंकज चंदानी ने कहा, 'हमारी संस्था सामाजिक, शैक्षिक और जनकल्याण के कार्यों से जुड़ी है। हम भी भारतीय संस्कृति और संस्कारों का पूरा सम्मान करते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि क्लब स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान करता है, और इस मंच से जुड़ी कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंच चुकी हैं।