logo

ट्रेंडिंग:

सड़क पर खूब बदनाम हुई थार अब रेल की पटरी पर उतर गई, वायरल हुआ दीमापुर का वीडियो

नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन पर 16 दिसंबर की रात रेलवे ट्रैक पर महिंद्रा थार चलने का वीडियो वायरल हुआ है। घटना के बाद रेलवे ने जांच शुरू की है और इसकी पहचान 65 वर्षीय थेफुनितुओ के रूप में हुई है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिंद्रा थार को रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना 16 दिसंबर की रात करीब 11:35 बजे हुई। ट्रैक पर गाड़ी चलने से यात्रियों और रेलवे अधिकारियों में चिंता फैल गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि गाड़ी रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंची। रेलवे के अनुसार, वाहन चालक की पहचान 65 वर्षीय थेफुनितुओ के रूप में हुई है, जो दीमापुर जिले के सिग्नल अंगामी का निवासी है।

 

स्थानीय अखबार द मोरंग एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा थार अवैध तरीके से स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर, बर्मा कैंप साइड में पुराने फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और वहीं फंस गई। घटना के बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया।


यह भी पढ़ें- गाड़ी फिसलती रही, लोग कूदते रहे; डलहौजी से आया खौफनाक वीडियो

पूरा मामला क्या है? 

मोरंग एक्सप्रेस के अनुसार, महिंद्रा थार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर NL-01/CA-8181 दीमापुर रेलवे स्टेशन से घुसते हुए प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ी। इसके बाद गाड़ी पुराने फ्लाईओवर एरिया के पास से प्लैटफॉर्म नंबर 1 पर फंस गई। यह पूरी घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई और बाद में यह वायरल हो गया। क्लिप में यह साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी वहां से निकलने का प्रयास कर रही है पर वहां फंसने के कारण स्पीड नहीं पकड़ पा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के चिल्लाने और शोर मचाने की आवाजें साफ सुनाई दे रही है। 

पुलिस ने क्या कहा?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। द मोरंग एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी को समय रहते रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया, जिससे न तो रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान हुआ और न ही किसी यात्री को चोट आई। अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि गाड़ी को सुरक्षित तरीके से रोका गया और ट्रैक से हटाकर यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों, रेलवे संपत्ति या आम लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे।

 

इस मामले में दीमापुर स्थित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) थाने में रेलवे ऐक्ट की धारा 153 और 147 के तहत केस नंबर 346/2025 दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन तो नहीं किया गया था।

 

यह भी पढ़ें- भारत आए मेसी ने लगाए 'हर हर महादेव' के नारे, देखें वीडियो

लोगों ने वीडियो देखकर क्या कहा?

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस घटना  पर अपनी बात रखी है। कई लोगों ने थार वाले को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, 'क्या जमाना आ गया है, अब कारें भी रेलवे ट्रैक पर चलने लगी है।' दूसरे ने लिखा, 'यह थार वाला व्यवहार तेजी से फैल रहा है। कई थार वाले ऐसे समझते है कि गाड़ी होने से उन्हें कहां भी गाड़ी चलाने और नियमों और सुरक्षा को नजरअंदाज करने की आजादी मिल जाती है, जिससे वे अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं।'


किसी और ने लिखा, 'मुझे कहना चाहिए कि वह कितना बेवकूफ आदमी है। उस समय अगर कोई ट्रेन आ जाती, तो उसकी जान तो जाती ही, वह हजारों लोगों की जान जोखिम में डाल रहा था। थार चलाने का मतलब यह नहीं है कि आप हद पार कर देंगे।' एक ने लिखा, 'क्या थार होने से उन्हें लगता है कि वे दुनिया के मालिक हैं?'

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap