logo

ट्रेंडिंग:

'आज नहीं तो कल जाना ही है', एल्विश यादव से क्या बोले प्रेमानंद महाराज?

यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है। प्रेमानंद और एल्विश की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज: Photo Credit: Bhajan Marg

बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव हाल ही में वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एल्विश हाथ में कुछ सामान लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इस समय बीमार चल रहे प्रेमानंद महाराज से मिलते ही एल्विश का परिचय कराया गया और इस दौरान प्रेमानंद ने उन्हें नाम जप की अहमियत बताई। प्रेमानंद ने एल्विश यादव से बातचीत के दौरान कहा 'अब तो जाना ही है।' प्रेमानंद की यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

 

जब एल्विश यादव ने प्रेमानंद से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य ठीक नहीं है, दोनों किडनियां फेल हैं लेकिन भगवान की कृपा है कि अभी आपसे मिलना संभव हुआ। आज नहीं तो कल तो जाना ही है। अगर भगवान चाहें तो मौत को भी जीवन दे सकते हैं।' 

 

यह भी पढ़ें-- 'अपने लोगों पर बम गिराता है', UN के मंच से भारत की PAK को फटकार

क्या बोले प्रेमानंद?

एल्विश यादव के साथ बातचीत के दौरान प्रेमानंद ने अपनी सेहत पर भी चर्चा की है। उन्होंने कहा, 'अब ठीक होने को कुछ नहीं बचा, प्रेमानंद जा सकते हैं लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा। राधा नाम से सभी का मंगल होगा, जीवन में ऊर्जा आएगी और सभी की इच्छाएं पूरी होंगी। राधा नाम की छाप लोगों के दिलों में हमेशा रहेगी। इसलिए रोजाना कम से कम दस हजार बार राधा नाम जप करने की आदत डालो।'

 

यह भी पढ़ें-- सुबह की बजाय रात 1 बजे क्यों किया PAK पर अटैक? CDS चौहान ने बताया राज

प्रेमानंद ने किए एल्विश से सवाल

प्रेमानंद ने एल्विश यादव से सवाल पूछा कि क्या वह नाम जप करते हैं, ऐसे में एल्विश ने कहा कि नहीं वह नाम जप नहीं करते हैं। तो इस पर प्रेमानंद ने कहा, 'नाम जप की थोड़ी कोशिश रोज कर लिया करो। पहले की शक्ति से आप तरक्की पा रहे हो लेकिन वर्तमान में नाम का प्रभाव सबसे जरूरी है। काउंटिंग अंगूठी पहन लो। 24 घंटे में जब भी समय मिले, मन ही मन राधा राधा-राधा जप करते रहो।'

 

प्रेमानंद की बात सुनकर एल्विश यादव ने कहा- 'दस हजार नाम जप' उस पर प्रेमानंद जी ने कहा, 'ठीक है, जब भी समय मिले, बस यह जप करते रहो। कई युवा हैं जिन्हें लाखों लोग देखते हैं। अगर वे गलत आदतें अपनाएंगे, तो लाखों लोग प्रभावित होंगे लेकिन अगर आप राधा नाम का जप करेंगे, तो लाखों युवा इस नाम की शक्ति को अपनाएंगे। इसलिए हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे नौजवान व्यसनों और बुरी आदतों से मुक्त हों। जीवन में सुख तो भोग सकते हैं लेकिन अंतिम परिणाम सही होना चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap