logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं अवीवा बेग जिनका नाम प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा से जुड़ रहा?

अवीवा बेग का नाम उस समय चर्चा में आया जब मीडिया रिपोर्ट्स में रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा से उनकी सगाई की खबरें सामने आईं। कौन हैं अवीवा बेग जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

news image

अवीवा बेग, Photo Credit- Insta @avivabaig

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अचानक से अवीवा बेग का नाम इंटरनेट की दुनिया में चर्चा में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग से सगाई कर ली है। फिलहाल, गांधी परिवार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अवीवा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। कहा जा रहा है कि रेहान और अवीवा पुराने दोस्त और कपल भी रहे हैं।

 

खबरों की मानें तो अवीवा और रेहान सात साल से रिश्ते में हैं। अवीवा और उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है। इनकी तरह रेहान भी एक फोटोग्राफर हैं। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों परिवार ने रिश्ते को मंजूरी दे दी है लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

यह भी पढ़ें- DM के सामने ही भिड़ गए दो सांसद, लड़ाई का 7 मिनट का VIDEO वायरल

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग दिल्ली में उनके परिवार के साथ रहती हैं। वह एक फोटाग्राफर, प्रोड्यूसर और पूर्व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी हैं। अवीवा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, बराखम्बा रोड से स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद उन्होंने ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री प्राप्त की।

 

 

वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं, जिनकी तस्वीरें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैगेजीन में छप चुकी हैं। उनकी फोटोग्राफी सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित है और उन्होंने 'यू कैनॉट मिस दिस' (2023) व 'द इल्यूजरी वर्ल्ड' (2019) जैसी आर्ट एग्जीबिशन की हैं।

 

यह भी पढ़ें- राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास सैकड़ों भेड़ों की मौत का दावा, वायरल हो रहे वीडियो

 

वह नेशनल लेवल पर फुटबॉल खेल चुकी हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह कई तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनसे साफ झलकता है कि उन्हें प्रकृति से खास लगाव है। अवीवा बेग Atelier 11 की को-फाउंडर हैं, जो एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है। यह कंपनी पूरे भारत में विभिन्न ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करती है। Atelier 11 के इंस्टाग्राम हैंडल atelier__eleven पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की गई हैं।

रेहान वाड्रा

रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के 25 साल के बेटे हैं। वह इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। इसके साथ ही ट्रैवल और नेचर फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं। उन्होंने लंदन के SOAS यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हैं। वह अक्सर अपनी सोलो एग्जीबिशन आयोजित करते रहते हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap