logo

ट्रेंडिंग:

'कौरव-पांडव से महालठबंधन' तक, बिहार की सियासत में कौन से जुमले छाए हैं?

बिहार विधानसभा चुनावों के बीच सियासी बयानबाजी जारी है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि कौरव की तरह विपक्ष साफ हो जाएगा कि जेडीयू नेता ने महागठबंधन को लठबंधन बता दिया।

Smarat Chaudhry and Tejashwi Yadva

सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव। (Photo Credit: Khabargaon)

बिहार विधानसभा चुनावों में कौरव-पांडवों की एंट्री हो गई है। सम्राट चौधरी ने एनडीए के घटक दलों को को पांडव बताते हुए कहा है कि एनडीए के साथ मिलकर कौरवों को हरा देंगे। एनडीए के नेताओं का कहना है कि बिहार में गठबंधन नहीं, महालठबंधन हुआ है। 

बिहार के महागठबंधन पर ही नेताओं ने सवाल उठाए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता सीआर केसवन ने कहा, 'जलेबी लीडर, नेपो लीडर राहुल गांधी ने अपनी बिहार बदनाम यात्रा से अकेले ही महागठबंधन को तहस-नहस कर दिया है जो अपने ही अंतर्विरोधों के तले पूरी तरह से ढह रहा है।'

यह भी पढ़ें: रूठने मनाने के खेल में उलझी बिहार की राजनीति, किसको फायदा किसको नुकसान?

सीआर केसवन:-
RJD-कांग्रेस महागठबंधन मतभेदों, कलह और फूट से ग्रस्त एक डूबता हुआ जहाज़ है। 'टिकट चोरी' के गंभीर आरोपों में घिरी कांग्रेस पार्टी को ही लीजिए। तेजस्वी यादव ने सबसे बेईमान तत्वों को टिकट बांटकर क्या किया है? उन्होंने साफ कर दिया है कि आरजेडी का मकसद बिहार को जंगल राज और हिंसा के काले दिनों में वापस ले जाना है। लालू यादव परिवार के पिछले पाप तेज़ी से सामने आ रहे हैं। बिहार के लोग यह बात जानते हैं  कि मोदी का मतलब विकसित भारत का मिशन है।

महागठबंधन को लठबंधन किसने बताया?

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, 'जिस तरह से महागठबंधन ने सीटों का बटवारा और उम्मीदवारों का चयन किया, बिहार के मतदाता अब महागठबंधन को 'महा-लठबंधन' के नाम से जान रहे हैं। इन लोगों ने टिकट बटवारे के दौरान अपना जो चाल, चरित्र व चेहरा दिखाया, मतदाता इस बात को समझ रहे हैं कि जो महागठबंधन सीटों का बटवारा नहीं कर सकता वह सरकार भी नहीं चला सकता है।'

यह भी पढ़ें- बिहार में नेताओं के परिवार में खूब बंटे टिकट, BJP ने कितनों को उतारा?

महागठबंधन को लठबंधन कहने पर कांग्रेस ने क्या कहा?

बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबधन को 'महालठबंधन' करार दिया था। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने  कहा, 'महालठबंधन असल में एनडीए में हो रहा है। बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नौ सीटें छीन लीं। बताइए, लठबंधन कहां हो रहा है? बीजेपी ने जेडीयू के साथ धोखा किया है।'

यह भी पढ़ें- 243 सीटें लड़ने का दावा कर रहे प्रशांत किशोर, 2 कैंडेडिट ने वापस ले लिया नाम

बीजेपी नेता गुरु प्रकाश पासवान:-
यह लोग दलितों की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ एयरपोर्ट के बाहर क्या किया गया? मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले और लालू यादव के संरक्षक स्वर्गीय शरद यादव के बेटे के लिए आपके पास कोई स्थान नहीं है? कांग्रेस पार्टी कह रही थी कि अति पिछड़ों के लिए फॉर्मुला लाएंगे, लेकिन अपने अति पिछड़े नेता मुकेश सहनी का आप ख्याल नहीं रख पाए। इनमें कहां कोई एकता है? सब झूठे हैं और 14 तारीख को इनकी एकता फुस्स हो जाएगी।

मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने महागठबंधन पर कहा, 'इन लोगों का गठबंधन नेचुरल नहीं है, हम लगातार कह रहे थे। एक-एक सीट पर महागठबंधन के तीन-तीन घटक दल चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी आपसी सहमति नहीं बन पा रही है। इस बात से समझा जा सकता है कि यह केवल और केवल अपने बारे में सोचने वाले लोग हैं। ये बिहार की जनता के बारे में सोचने वाले लोग नहीं है।'

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap