logo

ट्रेंडिंग:

JDU में फिर लौटे अरुण कुमार, तेजस्वी का समीकरण टूटेगा?

जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने बेटे ऋतुराज के साथ तीसरी बार जेडीयू में वापसी की। माना जा रहा है कि उनकी वापसी से पार्टी भूमिहार वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

Arun Kumar

अरुण कुमार, Photo Credit- Social Media

जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने बेटे ऋतुराज के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन फिर से थाम लियाउनकी पार्टी में वापसी तीसरी बार हुई हैपार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने दोनों को सदस्यता दिलाईइस घर वापसी को तेजस्वी यादव के भूमिहार नेताओं को लुभाने के जवाब में वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा हैक्या वाकई में अरुण कुमार की वापसी से जेडीयू को भूमिहार वोट को मजबूत करने में मदद मिलेगी?

 

अरुण कुमार की गिनती राज्य के बड़े भूमिहार नेताओं में होती हैइससे पहले भी उनकी सदस्यता को लेकर तारीख तय हुई थी पर कई नेताओं की आपत्ति के कारण कुछ समय के लिए इनकी वापसी टाल दी गई थी पर इस बार पार्टी ने सारे विरोधों को दरकिनार करते हुए उन्हें साथ लाया हैपूर्व सांसद को शामिल करना केवल पार्टी भर शामिल करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक संतुलन बैठाने की पूरी कोशिश भी की जाएगी

 

यह भी पढ़ें- दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप, दो आरोपी अब भी फरार

 

मगध मगही भाषा और पुराने मगध महाजनपद के लिए जाना जाता हैइसमें मुख्य रूप से पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल औरंगाबाद जिले शामिल हैं

कौन हैं अरुण कुमार?

अरुण कुमार मगध क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैंइस क्षेत्र में भूमिहार जाति पर इनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती हैअरुण कुमार को पहले सीएम नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता थातीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। 1999 से 2004 तक जहानाबाद से JDU के सांसद रहे। 2014 से 2019 तक जहानाबाद से ही RLSP के सांसद रहे।

 

अरुण ने इसके बाद 2020 में यशवंत सिन्हा के साथ मिलकर राष्ट्रीय समता पार्टी (सेकुलर) पार्टी बनाई। 2021 में अपनी पार्टी का लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में विलय किया। 2024 में पार्टी छोड़कर बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) से लोकसभा का चुनाव लड़ा पर वह चुनाव हार गएजहानाबाद लोकसभा चुनाव 2024 में सुरेंद्र प्रसाद यादव (RJD) ने चुनाव जीता

 

जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र

जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीट आती हैंइसमें अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर और अतरी शामिल हैंयहां 2020 के चुनाव में एनडीए को 26 में से 6 सीटें ही मिली थीमहागठबंधन ने यहां 20 सीटें जीती थीजहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में यादव और भूमिहार जाति के मतदाता सबसे अधिक हैंयहां अभी तक 9 बार यादव और 5 बार भूमिहार सांसद बन चुके हैंकेवल एक बार अति पिछड़ा वर्ग को जीत मिली है

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली: जैन मंदिर से 40 लाख का कलश चोरी, पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा

राहुल शर्मा बनाम अरुण कुमार

राहुल शर्मा को RJD में शामिल कराया गयाइसे देखते हुए जदयू ने अरुण कुमार को शामिल करा कर इस राजनीतिक चाल का तोड़ तैयार किया हैजहानाबाद की राजनीति हमेशा से वर्चस्व की लड़ाई का क्षेत्र रही हैयहां लंबे समय से स्थानीय जातीय प्रभावशाली नेताओं के बीच मुकाबला चलता रहता है

 

मगध इलाके के दूसरे बड़े भूमिहार नेता जगदीश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा को राजद में शामिल करा लिया गया हैराहुल इसके पहले जदयू के टिकट पर 2010 में विधायक भी रह चुके हैंतेजस्वी यादव की कोशिश है कि इस क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत बनाए। 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आरजेडी आत्मविश्वास से भरी हुई हैइसलिए राहुल कुमार को पार्टी में जगह देकर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की हैजेडीयू भी इस बार पीछे हटने को तैयार नहीं है

 

डॉ. अरुण कुमार भूमिहार समुदाय से आते हैं और लंबे समय से मगध क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहे हैंकभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अरुण कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव BSP के टिकट पर लड़ा थाउन्होंने अब एक बार फिर जदयू में वापसी की है

 

यह भी पढ़ें- मस्जिद में मौलवी की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, CCTV कैमरे बंद मिले

कौन किस पर भारी है?

राहुल शर्मा के पिता जगदीश शर्मा का चुनावी करियर अरुण कुमार पर भारी हैअरुण दो बार सांसद रहे है जबकि जगदीश 1977 से 2009 तक लगातार 8 बार घोसी से विधायक रहे और 2009 से लोकसभा सांसद बनेचारा घोटाले में सजा होने के बाद 2013 में जगदीश और लालू को अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी थी। 2009 में घोसी का उपचुनाव उनकी पत्नी शांति शर्मा और 2010 में चुनाव बेटे राहुल ने जीता

 

जगदीश और अरुण दोनों ही नेता कई राजनीतिक पार्टियां छोड़ी और पकड़ी हैअरुण अपनी पार्टी बनाने के अलावा समता पार्टी, जेडीयू, कांग्रेस, हम, लोजपा (रामविलास) और बसपा में रह चुके हैंजगदीश शर्मा भी जनता पार्टी, भाजपा, कांग्रेस और जेडीयू में शामिल हो चुके हैं। जगदीश शर्मा चारा घोटाला में जेल गए लेकिन कभी राजद का दामन नहीं थामा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap