logo

ट्रेंडिंग:

'किस किस को प्यार करूं-2' मूवी की हिरोइन वरीना हुसैन कौन हैं?

कपिल शर्मा की नई मूवी किस किस को प्यार करू-2 में कपिल के साथ रोमांस करती नजर आ रही वरीना हुसैन अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। यह वरीना के करियर की दूसरी फिल्म है।

Warina hussain

वरीना हुसैन: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा में है और इसकी सबसे बड़ी वजह है फिल्म की लीड एक्ट्रेस वरीना हुसैन। कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आने वाली वरीना हुसैन को लेकर फैंस के मन में यही सवाल है कि आखिर वह कौन हैं और उनका अब तक का फिल्मी सफर कैसा रहा है। अफगानिस्तान में जन्मी और भारत में पली-बढ़ी वरीना हुसैन ने बॉलीवुड में साल 2018 में सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘लवयात्री’ से डेब्यू किया था।

 

अपनी मासूमियत, सादगी और स्क्रीन प्रेजेंस से उन्होंने शुरुआती दौर में ही पहचान बनाई, हालांकि इसके बाद वह बड़े पर्दे पर कम नजर आईं। अब ‘किस किस को प्यार करूं-2’ के जरिए वरीना एक बार फिर मेनस्ट्रीम सिनेमा में वापसी कर रही हैं, जिसे उनके करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है। कपिल शर्मा की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी का यह सीक्वल जहां दर्शकों के लिए भरपूर हंसी और मनोरंजन लेकर आने वाला है, वहीं वरीना हुसैन के लिए यह फिल्म दोबारा बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने का बड़ा मौका भी है। ऐसे में फिल्म के साथ-साथ वरीना के करियर और उनकी पर्सनल जर्नी पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें-- वॉर्नर ब्रदर्स को खरीदेगा नेटफ्लिक्स, इस डील को खतरनाक क्यों माना जा रहा?

कौन हैं वरीना हुसैन?

वरीना हुसैन एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। वह अपनी खूबसूरती, स्क्रीन प्रेजेंस और सादगी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वरीना मूल रूप से अफगानिस्तान में जन्मी हैं लेकिन उनका पालन-पोषण भारत में हुआ है।

शुरुआती जीवन और बैकग्राउंड

जन्म: अफगानिस्तान

परवरिश: भारत

पेशा: मॉडल और अभिनेत्री

फिल्मों में आने से पहले वरीना ने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई फैशन शूट्स और विज्ञापनों में काम किया, जिससे उन्हें पहचान मिलने लगी।

बॉलीवुड डेब्यू

वरीना हुसैन ने साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू किया।
उनकी पहली फिल्म थी ‘लवयात्री’

मूवी के प्रोड्यूसर: सलमान खान

एक्टर: आयुष शर्मा

डायरेक्टर: अभिराज मिनावाला

 

इस फिल्म में वरीना ने एक पारंपरिक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था। उनकी मासूमियत और एक्टिंग को दर्शकों ने नोटिस किया, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही।

 

यह भी पढ़ें-- फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन क्या है जिसने 'शोले' को प्रिजर्व करने का काम किया है?

अन्य प्रोजेक्ट्स और करियर

‘लवयात्री’ के बाद वरीना हुसैन ने चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में काम किया। वह ज्यादा फिल्मों में नहीं दिखीं किन सोशल मीडिया और मॉडलिंग की दुनिया में उनकी मौजूदगी बनी रही।

  • म्यूजिक वीडियो
  • ब्रांड शूट्स
  • फैशन और लाइफस्टाइल इवेंट्स
  • उनका करियर अब तक धीमी लेकिन स्थिर गति से आगे बढ़ा है।

Kis Kis Ko Pyaar Karoon-2 में मिला लीड रोल

  • अब वरीना हुसैन एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि वह कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं-2' में उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर रोमांस करती नजर आ रही हैं।
  • यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है कपिल शर्मा की हिट फिल्म का सीक्वल है
  • यह मूवी वरीना के करियर के लिए एक बड़ा मौका मानी जा रही है
  • इस फिल्म के जरिए वरीना एक बार फिर मेनस्ट्रीम दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

क्यों खास है यह फिल्म वरीना के लिए?

  • कपिल शर्मा जैसे बड़े स्टार के साथ काम,
  • कमर्शियल और एंटरटेनमेंट-ड्रिवन फिल्म,
  • उन्हें दोबारा बॉलीवुड में मजबूत पहचान दिला सकती है
  • फिल्म इंडस्ट्री में माना जा रहा है कि अगर फिल्म चली, तो वरीना को आगे और भी अच्छे ऑफर मिल सकते हैं।

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap