अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। इस बीच वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एक के बाद एक 7 धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमाकों की गूंज के साथ ही वेनेजुएला के आसमान में लड़ाकू विमान भी मंडरा रहे हैं। अमेरिकी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर हमला करने का आदेश दे दिया है।
धमाकों की गूंज सुनाई देने के बाद अलग-अलग इलाकों से लोग अपने घरों से निकल आए हैं। काराकास के कई इलाकों में सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।
यह ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिनों से अमेरिकी सेना वेनेजुएला में कथित ड्रग तस्करी से जुड़ी नावों को निशाना बना रही है।
ट्रंप कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि अमेरिका, वेनेजुएला में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ नई कार्रवाई की तैयारी कर रहा है और जमीन पर हमले जल्द ही शुरू होंगे। अक्टूबर में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने CIA को वेनेजुएला के अंदर काम करने की इजाजत दी है, ताकि वेनेजुएला से अवैध प्रवासियों और ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें-- 'हाथ काट देंगे', ट्रंप की पोस्ट के बाद अमेरिका-ईरान में 'धमकियों का वॉर'
कहीं धमाके, कहीं लड़ाकू विमान
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला की राजधानी काराकास में कई जगहों पर धमाके सुनाई दिए हैं। कई इलाके ऐसे हैं जहां धमाकों की वजह से बिजली चली गई है।
धमाकों के बाद विमानों की आवाज भी सुनाई दे रही है। काराकास में रहने वाले 25 साल के कार्लोस ने सीएनएन से कहा कि उन्हें एक हवाई जहाज की आवाज बहुत पास से सुनाई दी और उन्होंने अपनी खिड़की के बाहर धमाके देखे।
बताया जा रहा है कि फोर्ट ट्यूना के पास से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। यहीं पर वेनेजुएला की डिफेंस मिनिस्ट्री का हेडक्वार्टर है।
सिर्फ काराकास ही नहीं, बल्कि कई और इलाकों में भी धमाकों की खबर है। काराकास से लगभग 50 मील पूर्व में स्थित हिगुएरोटे शहर में भी धमाका हुआ है। कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पहले आग की लपटें दिख रही है और फिर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देती है।
यह भी पढ़ें-- बमबारी, धमकियां और कब्जे की लड़ाई; इस मुस्लिम मुल्क में आखिर हो क्या रहा है?
वेनेजुएला का क्या है कहना?
वेनेजुएला की सरकार ने शनिवार सुबह राजधानी काराकास और दूसरी जगहों पर धमाकों की खबरों के बाद अमेरिका की निंदा की है।
सरकार ने इसे 'बहुत गंभीर सैन्य हमला' बताया है। सरकार ने एक बयान जारी कर अमेरिका पर काराकास, मिरांडार, अरागुआ और ला गुएरा पर हमला करने का आरोप लगाया है।
वेनेजुएला की सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। डिफेंस प्लान भी ऐक्टिवेट कर दिया गया है। सभी नेशनल डिफेंस प्लान को सही समय पर और सही परिस्थितियों में लागू करने का आदेश दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि वेनेजुएला के लोग और उनकी बोलिवेरियन नेशनल आर्म्ड फोर्सेस संप्रभुता और शांति की गारंटी के लिए तैनात हैं। बयान में कहा गया है कि वेनेजुएला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अंतर्राष्ट्रीय मंचों के सामने भी शिकायत दर्ज कराएगा और अमेरिका की निंदा की मांग करेगा।
यह भी पढ़ें-- 'मुल्लाओं को जाना होगा', क्या ईरान में ट्रंप ने कर दिया खेला?
कोलंबिया की मांग, बैठक बुलाए संयुक्त राष्ट्र
वेनेजुएला में धमाकों की खबरें सामने आने के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने संयुक्त राष्ट्र से तुरंत बैठक करने की अपील की है।
राष्ट्रपति पेट्रो ने X पर लिखा, 'अभी वे काराकास पर बमबारी कर रहे हैं। दुनिया को अलर्ट करें। उन्होंने वेनेजुएला पर हमला किया है। वे मिसाइलों से बमबारी कर रहे हैं।'