अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चाबुक अब वहां पढ़ रहे चीनी छात्रों पर चला है। ट्रंप सरकार अब अमेरिका में पढ़ने वाले चीन के छात्रों का वीजा रद्द करने की तैयारी कर रही है। दावा है कि यह वे छात्र हैं जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हैं। जिन छात्रों का वीजा रद्द किया जाएगा, उनमें से कई चीन छात्र ऐसे हैं जो अमेरिका में कुछ खास विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'अमेरिका में चीनी छात्रों के वीजा रद्द करना शुरू कर देगा, जिनमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और कुछ खास कोर्स करने वाले छात्र शामिल हैं।'
चीन हमेशा से ट्रंप की नजरों में खटकता रहा है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी चीन निशाने पर था। दूसरे कार्यकाल में आते ही ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया था। अब ट्रंप सरकार चीन के छात्रों पर नकेल कसने जा रही है। ट्रंप सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब अमेरिकी सरकार विदेशी छात्रों को लेकर सख्ती अपना रही है। पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के पढ़ने पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ें-- जेसन मिलर और कीथ शिलर; भारत-PAK के लिए US में लॉबिंग करने वाले कौन?
क्यों लिया यह फैसला?
चीनी छात्रों के वीजा रद्द करने का कोई खास कारण अभी तक सरकार की तरफ से नहीं दिया गया है। हालांकि, CNN ने एक टॉप डिप्लोमैट के हवाले से बताया है कि सरकार चीन के साथ-साथ हॉन्गकॉन्ग से आने वाले छात्रों के वीजा आवेदनों की जांच बढ़ाने के लिए वीजा नियमों को सख्त करने की तैयारी भी कर रही है।
अमेरिका, चीन को अपने विरोधी के रूप में देखता है। अमेरिका को लगता है कि चीन से उसे टक्कर मिल सकती है। इस वजह से वह चीन को लेकर ज्यादा सख्त रहता है। CNN का कहना है कि हालिया सालों में चीन जांच के दायरे में ज्यादा आ गया है, क्योंकि अमेरिका उसे अपने लिए खतरे के रूप में देख रहा है।
यह भी पढ़ें-- क्या कोविड कभी खत्म नहीं होगा? वे फैक्टर जो इसे बनाते हैं 'Endemic'
अमेरिका में कितने चीनी छात्र?
अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में पहले सबसे ज्यादा चीनी छात्र होते थे। 2009 से 15 सालों तक सबसे ज्यादा चीन के ही छात्र होते थे। हालांकि, अब भारतीय छात्रों की संख्या उससे ज्यादा हो गई है। 2019 में अमेरिका में 3.70 लाख से ज्यादा चीनी छात्र थे। 2024 में इनकी संख्या घटकर 2.77 लाख पहुंच गई। अमेरिका में कुल 11.26 लाख विदेशी छात्र पढ़ाई करते हैं, जिनमें से 29 फीसदी यानी 3.31 लाख भारतीय छात्र हैं।