logo

ट्रेंडिंग:

'रविवार शाम तक समझौता करो नहीं तो...', ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खून खराबे की धमकी दी है। ट्रंप का कहना है कि अगर रविवार की शाम तक गाजा प्लान हमास ने स्वीकार नहीं किया तो गाजा को और हिंसा देखनी पड़ेगी।

Donald Trump.

डोनाल्ड ट्रंप। (AI generated image)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर शुक्रवार को एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने हमास को क्रू और हिंसक बताया। इसके अलावा ट्रंप ने हमास को गाजा प्लान स्वीकार करने का अल्टीमेटम दिया। उनका कहना है कि अगर 20 सूत्रीय प्लान स्वीकार नहीं किया गया तो गाजा में इजरायल का हमला जारी रहेगा। ट्रंप ने कहा, 'रविवार की शाम 6 बजे तक समझौता हो जाना चाहिए। नहीं तो गाजा को नरक जैसी तबाही देखनी पड़ेगी।

 

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास से सभी बंधकों और मृतकों के शव वापस करने को कहा। आगे चेतावनी भरे स्वर में ट्रंप ने कहा कि रविवार शाम छह बजे तक हमास के साथ समझौता हो जाना चाहिए। हर देश ने साइन कर दिया है। यह आखिरी मौका है। अगर समझौता नहीं हुआ तो हमास के खिलाफ पहले कभी न देखी गई नरक जैसी तबाही मचेगी। मध्य पूर्व में किसी न किसी तरह शांति जरूर आएगी।

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका से यूक्रेन ने कौन सी मिसाइल मांगी? जिसे रूस ने रेडलाइन कह दिया

'मध्य-पूर्व में खतरा बना हमास'

ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'हमास कई वर्षों से मध्य पूर्व में क्रूर और हिंसक खतरा बना है। इसने 7 अक्टूबर के नरसंहार में इजरायल में बच्चों, महिलाओं, वृद्धों और कई युवक-युवतियों की जान ली। 7 अक्टूबर के हमले का बदला लेने के लिए 25,000 से अधिक हमास के 'सैनिक' पहले ही मारे जा चुके हैं। बाकी घिरे हुए हैं। बस मेरे 'जाओ' कहने का इंतजार है।'

 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क और नेटफ्लिक्स के बीच किस बात पर हो गई लड़ाई?

आखिरी मौका दिया जा रहा है: ट्रंप

ट्रंप ने आगे लिखा, 'बाकी लोग कहां छिपे हैं, हम सब जानते हैं। आपको ढूंढकर मार दिया जाएगा। सभी निर्दोष फिलिस्तीनियों से निवेदन करता हूं कि वह तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।' ट्रंप ने कहा, 'हमास के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उसे आखिरी मौका दिया जा रहा है। मध्य पूर्व और उसके आसपास के देश 3000 वर्षों के बाद अमेरिका के साथ शांति पर सहमत हुए हैं। इस पर इजरायल ने भी साइन किया है।'

 

ट्रंप ने दावा किया कि समझौते के तहत हमास के बचे लड़ाकों की जान बख्श दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंसा और रक्तपात बंद होगा। किसी भी तरह मध्य पूर्व में शांति की स्थापना की जाएगी। यह सभी के लिए जरूरी है।

ट्रंप ने दूसरी बार दी नरक वाली चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को नरक वाली चेतावनी दूसरी बार जारी की है। पहली बार फरवरी में उस वक्त की थी जब ट्रंप ने कहा था कि अगर इजरायली बंधकों रिहा नहीं किया गया तो नरक जैसा हाल किया जाएगा। हमास को अल्टीमेटम से पहले नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा था कि अगर समझौता स्वीकार नहीं किया गया तो अमेरिका हमास पर हमला करने में इजरायल का समर्थन करेगा।

 

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मुस्लिम देशों के नेताओं से मुलाकात की थी। बैठक में गाजा पीस प्लान पर चर्चा भी हुई थी। इसके बाद ट्रंप इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से व्टाइट हाउस में मिलेनेतन्याहू के सामने ट्रंप ने गाजा शांति प्लान दुनिया के सामने रखा। प्लान के मुताबिक गाजा को मार्डन शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा। यहां कट्टरपंथ और आतंकवाद की कोई जगह नहीं होगी। हमास को गाजा के शासन में शामिल नहीं किया जाएगा।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap