एलन मस्क और नेटफ्लिक्स के बीच किस बात पर हो गई लड़ाई?
एलन मस्क और नेटफ्लिक्स की लड़ाई हो गई है। एलन मस्क X पर नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की अपील कर रहे हैं। इसके बाद कई लोग नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)
टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क अब नेटफ्लिक्स के पीछे पड़ गए हैं। हफ्तेभर से एलन मस्क नेटफ्लिक्स के खिलाफ X पर पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की भी अपील की है। एलन मस्क की अपील के बाद बहुत से लोग नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल भी कर रहे हैं। इसके स्क्रीनशॉट X पर शेयर कर रहे हैं, जिसे एलन मस्क भी रीपोस्ट कर रहे हैं।
इस सबकी शुरुआत अमेरिका के राइट विंग एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की हत्या के बाद ब्रिटिश डायरेक्टर हमीश स्टील की टिप्पणियों के बाद शुरू हुई।
इसके बाद एलन मस्क ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मस्क ने नेटफ्लिक्स पर LGBTQ को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं, एलन मस्क ने नेटफ्लिक्स को बच्चों के लिए 'खतरनाक' बताया है।
यह भी पढ़ें-- 'माल छोड़ने के लिए रिश्वत', Wintrack और चेन्नई कस्टम की लड़ाई की कहानी
क्या है पूरा मामला?
10 सितंबर को एक इवेंट में चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें तब गोली मारी गई थी, जब वह यूटा यूनिवर्सिटी के एक इवेंट में मौजूद थे।
चार्ली कर्क राइट विंग एक्टिविस्ट थे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी भी। चार्ली कर्क की हत्या पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी शोक जताया। इस पर ब्रिटिश डायरेक्टर हमिश स्टील ने उनकी आलोचना की।
इसके बाद स्टील ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर कथित तौर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुम्हें इस पर कमेंट करने की क्या जरूरत थी? एक रैंडम नाजी को गोली लगी और तुम पब्लिक स्टेटमेंट दे रहे हो।'
उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई। कुछ लोगों ने इसे चार्ली कर्क की हत्या का मजाक उड़ाने वाला बताया। हालांकि, स्टील ने इससे इनकार किया और दावा किया कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका से यूक्रेन ने कौन सी मिसाइल मांगी? जिसे रूस ने रेडलाइन कह दिया
इसमें नेटफ्लिक्स कहां से आया?
हमिश स्टील ब्रिटिश डायरेक्टर हैं। इन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए एक एनिमेटेड सीरीज 'Dead End: Paranormal Park' बनाई थी। जून से अक्टूबर 2022 के बीच इसके दो सीजन आए थे।
यह शो LGBTQ+ कम्युनिटी पर बेस्ड थी। LGBTQ+ कम्युनिटी ने इसकी खूब तारीफ की लेकिन कंजर्वेटिव्स को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी आलोचना की।
इसके बाद जनवरी 2023 में नेटफ्लिक्स ने इस शो को हटा दिया था। हमिश स्टील ने कहा था कि 'दुख की बात है कि सत्ता में बैठे लोग इसे अब और नहीं चाहते।' हालांकि, उन्होंने नेटफ्लिक्स की तारीफ करते हुए कहा था कि 'इस शो को शुरू करने और हमें यह कहानी बतानी की आजादी देने के लिए नेटफ्लिक्स का धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें-- 12 मरे, फोन-इंटरनेट बंद; ऐसा क्या हुआ कि हिंसा की आग में जल उठा PoK?
'कैंसिल नेटफ्लिक्स' कैसे शुरू हो गया?
एलन मस्क खुद कंजर्वेटिव हैं। चार्ली कर्क के अच्छे दोस्त भी थे। एलन मस्क LGBTQ और 'वोक कल्चर' को पसंद भी नहीं करते हैं।
चार्ली कर्क पर हमिश स्टील के कमेंट के बाद एलन मस्क ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने 'Cancel Netflix' का ट्रेंड चलाया। उन्होंने ऐसी पोस्ट को रिपोस्ट किया, जिसमें नेटफ्लिक्स पर श्वेत लोगों के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगा।
Cancel Netflix https://t.co/K0ZLCbWHHo
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2025
एक यूजर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर पोस्ट कर नेटफ्लिक्स पर नस्लीय भेदभाव करने का आरोप लगाया। यूजर ने पूछा, 'क्या नेटफ्लिक्स क्वालिफिकेशन के बजाय स्किन कलर देखकर हायरिंग करता है?' इसे रिपोस्ट करते हए एलन मस्क ने लिखा- 'Cancel Netflix'।
Cancel Netflix for the health of your kids https://t.co/uPcGiURaCp
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2025
इसके बाद ऐसी ही एक पोस्ट को भी उन्होंने रिपोस्ट किया जिसमें दावा करते हुए लिखा गया- 'बच्चों को बचाइए, नेटफ्लिक्स को कैंसिल कीजिए।' इसे रिपोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा, 'अपने बच्चों की हेल्थ के लिए नेटफ्लिक्स को कैंसिल कीजिए।'
Wow, 100% of Netflix employee donation are to the Democratic Party! https://t.co/MvXGEYolKF
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2025
Libs of TikTok नाम के यूजर ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया और दावा किया कि नेटफ्लिक्स के सभी कर्मचारी डेमोक्रेट्स को डोनेशन देते हैं। इसे भी एलन मस्क ने रिपोस्ट किया और लिखा- 'वाओ, नेटफ्लिक्स के 100% कर्मचारियों को डोनेशन डेमोक्रेटिक पार्टी को।'
यह भी पढ़ें-- स्वास्थ्य मंत्री को आई छींक, ट्रंप ने तुरंत मांग ली कोरोना की दवा
नेटफ्लिक्स पर क्या पड़ा असर?
जब से एलन मस्क और उनके फॉलोअर्स नेटफ्लिक्स के पीछे पड़े हैं, तब से उसके शेयरों में गिरावट आ रही है।
नेटफ्लिक्स के 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसके सब्सक्राइब लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कंपनी की मार्केट कैप 490 अरब डॉलर है। एक साल में नेटफ्लिक्स के शेयर की कीमत 60% तक बढ़ चुकी है।
हालांकि, अब नेटफ्लिक्स के शेयरों में गिरावट आ रही है। एक हफ्ते में नेटफ्लिक्स के शेयर 4% तक गिर चुके हैं। 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स के एक शेयर की कीमत 1210.61 डॉलर थी। 2 अक्टूबर को यह गिरकर 1,162.53 डॉलर पर आ गया।
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि एलन मस्क जितनी उम्मीद कर रहे हैं, नेटफ्लिक्स के लिए उतना बड़ा खतरा पैदा नहीं कर सकते।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap