logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप-मेलानिया के पैर रखते ही क्यों बंद हुआ एस्केलेटर? UN ने बताई वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया जब संयुक्त राष्ट्र पहुंचे तो यहां एस्केलेटर बंद हो गया। व्हाइट हाउस ने इस घटना की जांच की मांग की है। अब संयुक्त राष्ट्र की इस पर सफाई आई है।

donald trump

UNGA में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: UN)

अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक हो रही है। इसके लिए मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी UN ऑफिस पहुंचे। हालांकि, ट्रंप के पहुंचते ही एस्केलेटर बंद हो गया। हुआ यूं कि ट्रंप जब भाषण के लिए जा रहे थे, तो जैसे ही एस्केलेटर पर चढ़े, वह बंद पड़ गया। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया सीढ़ियां चढ़कर असेंबली हॉल तक पहुंचे। इसके बाद ट्रंप जब भाषण देने पहुंचे तो टेलीप्राम्प्टर बंद पड़ गया।


एस्केलेटर और टेलीप्राम्प्टर बंद होने पर ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को घेरा। ट्रंप ने कहा कि मुझे संयुक्त राष्ट्र से दो चीजें मिलीं। पहला- खराब एस्केलेटर और दूसरा- खराब टेलीप्राम्प्टर।


इतना ही नहीं, ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अगर मेलानिया फिट नहीं होतीं तो एस्केलेटर अचानक बंद पड़ने पर वह गिर जातीं। ट्रंप और मेलानिया के एस्केलेटर पर ट्रंप और मेलानिया के चढ़ते ही बंद हो जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके कुछ घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रंप के वीडियोग्राफर ने गलती से सेफ्टी फंक्शन चालू कर दिया होगा, जिस कारण एस्केलेटर बंद हो गया।

 

यह भी पढ़ें-- रूस-यूक्रेन जंग में होगी US की एंट्री? ट्रंप बोले- 'डिपेंड करता है'

ट्रंप बोले- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

एस्केलेटर के बारे में शिकायत करते हुए ट्रंप ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र से मुझे बस एक एस्केलेटर मिला था, जो ऊपर जाते समय बीच में ही बंद हो गया।'

 

 

ट्रंप ने कहा, 'अगर फर्स्ट लेडी (मेलानिया) फिट नहीं होतीं तो वह गिर जातीं लेकिन हम दोनों ठीक हैं, हम दोनों अच्छी हालत में हैं। फिर टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। ये दो चीजें हैं जो मुझे संयुक्त राष्ट्र से मिलीं। एक खराब एस्केलेटर और एक खराब टेलीप्राम्प्टर। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वैसे, यह अब काम कर रहा है।'

 

 

संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप जब भाषण दे रहे थे, तभी टेलीप्राम्प्टर बंद हो गया। इस पर ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, 'मुझे आपके यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। यहां आप दिल से बात करते हैं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि जो भी टेलीप्राम्प्टर चला रहा है, वह बहुत बड़ी मुसीबत में है।'

 

यह भी पढ़ें-- 'भारत-पाक जंग खत्म करवाई, मैं नोबेल पुरस्कार का हकदार' ट्रंप

एस्केलेटर क्यों बंद हुआ? UN ने बताया

ट्रंप और मेलानिया के चढ़ते ही एस्केलेटर बंद क्यों पड़ गया? इस पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि एस्केलेटर ऊपरी हिस्से में कॉम्ब स्टेप पर लगे सिक्योरिटी मैकेनिज्म के चालू होने के बाद रुक गया था।

 


उन्होंने कहा, 'ट्रंप के वीडियोग्राफर ने ट्रंप के आने को कैद करने के लिए एस्केलेटर पर पीछे की ओर चढ़ते समय गलती से सेफ्टी फंक्शन चालू कर दिया होगा।' न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दुजारिक ने बताया कि एस्केलेटर पर चढ़ते समय लोगों को गलती से फंसने से बचाने के लिए सेफ्टी फंक्शन को डिजाइन किया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप की पार्टी के नेता ने भगवान हनुमान को बताया फर्जी, US में विवाद

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

अचानक से एस्केलेटर के बंद पड़ जाने पर व्हाइट हाउस ने नाराजगी जाहिर की है। व्हाइट हाउस ने इस घटना की जांच की भी मांग की है।

 


व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा, 'अगर संयुक्त राष्ट्र में किसी ने जानबूझकर राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के एस्केलेटर पर कदम रखते समय उसे रोका है तो उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap